संबंध प्रतिक्रिया सिद्धांत के प्रतिपादक हैं-
पॉवलाव
थार्नडाइक
स्किनर
कोहलर
पॉवलाव
छंदम परिपक्वता काल होता है-
किशोरावस्था
शैशवावस्था
पूर्व बाल्यावस्था
उत्तर बाल्यावस्था
उत्तर बाल्यावस्था
अधिगम का मुख्य नियम है-
बहु प्रतिक्रिया का नियम
तत्परता का नियम
आंशिक क्रिया का नियम
मनोवृति का नियम
तत्परता का नियम
किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार सीखने का मतलब ज्ञान का निर्माण करना है?
स्कीनर
थार्नडाइक
वाइगोत्सकी
पियाजे
वाइगोत्सकी
शिक्षा के प्रति मनोविज्ञान का सबसे महत्वपूर्ण योगदान निम्न में से कौन सा है?
शिक्षा के महत्वपूर्ण लक्ष्य का पता लगाना
व्यक्तिगत गुणों के आधार पर शिक्षार्थियों का विभाजन
मानव व्यवहार का ज्ञान प्रदान करना
अध्यापक द्वारा उचित शिक्षण विधियों को अपनाने में सहायक होना
अध्यापक द्वारा उचित शिक्षण विधियों को अपनाने में सहायक होना
एक शिक्षिका अपने आप से सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं लेती हैं वह अपने विद्यार्थियों को उत्तर देने के लिए समूह चर्चाएं और सहयोगात्मक अधिगम अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है यह उपागम……….. के सिद्धांत पर आधारित है?
अनुदेशात्मक सामग्री के उचित संगठन पर
अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करना
सक्रिय भागीदारी का
सीखने की तत्परता
सक्रिय भागीदारी का
निम्न में से कौन सी मनो रचनाए कुंठा एवं अंतर्द्वंद कम करती है-
दमन
-शमन
प्रतिगमन
उपरोक्त सभी
-शमन
वे परीक्षण जो किसी व्यक्ति के प्रेरकों तथा व्यक्तित्व के बारे में जानकारी इस आधार पर देते है कि वह व्यक्ति अस्पष्ट उद्दीपकों में क्या प्रत्यक्षीकरण करता है उसे कहते हैं-
असम्चरित परीक्षण
प्रक्षेपी परीक्षण
आत्म परक परीक्षण
विश्लेषणात्मक परीक्षण
प्रक्षेपी परीक्षण
किस अवस्था में बालक में परामर्श शिक्षण अत्यंत सक्रिय होता है-
बाल्यावस्था
किशोरावस्था
उत्तर बाल्यावस्था
पूर्व बाल्यावस्था
किशोरावस्था
क्षमता के विकास का दूसरा नाम है-
अनुभव
परिपक्वता
शारीरिक विकास
कौशल विकास
कौशल विकास
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments