भारत में किस राज्य में आर्द्र कृषि होती है ?
(A) केरल
(B) असम
(C) बिहार
(D) गुजरात
(A) केरल
कौन सा राज्य काजू का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) असम
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) गोआ
(D) केरल
(D) केरल
निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में ज्यादा चाय के बगान हैं ?
(A) असम
(B) बिहार
(C) मेघालय
(D) मणिपुर
(A) असम
निम्नलिखित में से किस फसल के लिए भारत का कृषि क्षेत्र सबसे अधिक है ?
(A) गेहूँ
(B) कपास
(C) दलहन
(D) चावल
(D) चावल
निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में कोयले की मात्रा सबसे अधिक है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
(B) उड़ीसा
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है ?
(A) हैदराबाद
(B) पटना
(C) नई दिल्ली
(D) शिमला
(A) हैदराबाद
भारत में अधिकतर बेरोजगारी है ?
(A) चक्रीय
(B) संरचनात्मक
(C) तकनीकी
(D) घर्षणात्मक
(B) संरचनात्मक
वर्ल्ड डेवलपमेंट रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है ?
(A) I.M.F
(B) W.T.O
(C) I.B.R.D
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) I.B.R.D
मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री की देन है ?
(A) महबूब-उल-हक
(B) अमर्त्य सेन
(C) जॉन्सन
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) महबूब-उल-हक
राज्यस्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला प्रथम राज्य है ?
(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) उ. प्र.
(D) मध्य प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments