निम्नांकित में कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ?
(A) 10 रूपये का नोट
(B) चेक
(C) ड्राफ्ट
(D) इनमें से सभी
(A) 10 रूपये का नोट
आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?
(A) धात्विक मुद्रा
(B) पत्र-मुद्रा
(C) सिक्के
(D) इनमें से सभी
(B) पत्र-मुद्रा
इनमें से कौन मुद्रा के कार्य नहीं हैं ?
(A) माध्यम
(B) मापन
(C) भुगतान
(D) लेखन एवं संपादन
(D) लेखन एवं संपादन
किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) पीतल
(D) चाँदी और सोना
(D) चाँदी और सोना
इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ?
(A) विश्वास
(B) शिक्षा
(C) चुकाने की क्षमता
(D) ऋण की अवधि
(B) शिक्षा
बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?
(A) रुपया
(B) डॉलर
(C) टका
(D) दीनार
(C) टका
किसने कहा था कि कर्ज जमा की संतान है और जमा कर्ज की संतान है ?
(A) केन्स
(B) मार्शल
(C) पीगू
(D) क्राउथर
(A) केन्स
निम्नलिखित में से कौन प्लास्टिक मुद्रा के रूप में प्रचलित है ?
(A) ए. टी. एम.
(B) कागजी नोट
(C) चेक
(D) ड्राफ्ट
(A) ए. टी. एम.
किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्ररूपी वस्त्र धारण किये हुए है ?
(A) क्राउथर
(B) ट्रेस्कॉट
(C) पीगू
(D) मार्शल
(C) पीगू
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(A) 1985
(B) 1975
(C) 1990
(D) 2011
(B) 1975
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments