किस राज्य की सरकार ने हाल ही में आतंकवाद निरोधक बल ‘कवच’ की घोषणा की है?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) पंजाब
(A) हरियाणा
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में ‘निर्माण कुसुम’ योजना की शुरुआत की है?
(A) हरियाणा
(B) बिहार
(C) मणिपुर
(D) ओडिशा
(D) ओडिशा
कौन व्यक्ति हाल ही में ICICI बैंक के नये एमडी और सीईओ नियुक्त किये गये है?
(A) अशोक माथुर
(B) रामनाथ त्रिवेदी
(C) संदीप बक्शी
(D) दीपेश सिंह
(C) संदीप बक्शी
हाल ही में 3 वैज्ञानिकों को रसायन विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला है जिनमे कौन शामिल नही है?
(A) एलेन जोसेफ
(B) ग्रेगोरी विंटर
(C) जॉर्ज पी स्मिथ
(D) फ्रांसेस अर्नोल्ड
(A) एलेन जोसेफ
किस देश ने हाल ही में दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफल परीक्षण किया है?
(A) फ्रांस
(B) चीन
(C) जर्मनी
(D) ऑस्ट्रेलिया
(C) जर्मनी
हाल ही में प्रशिद व्यक्तित्व ‘जसदेव सिंह’ का निधन हुआ है वह थे?
(A) गायक
(B) कमेंटेटर
(C) पूर्व मुख्यमंत्री
(D) अभिनेता
(B) कमेंटेटर
किस राज्य की सरकार ने हाल ही में ‘नीलकुरिंजी’ नामक पौधे के संरक्षण की घोषणा की है?
(A) मणिपुर
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
(D) तमिलनाडु
हाल ही में राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग का निधन हुआ है वह किस देश से सम्बंधित थे?
(A) ओमान
(B) वियतनाम
(C) बहरीन
(D) इंडोनेशिया
(B) वियतनाम
हाल ही में 20 सितंबर 2018 को भारत ने किस बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?
(A) अग्नी-IV
(B) प्रहार
(C) पृथ्वी-IV
(D) प्रहार-II
(B) प्रहार
हाल ही में प्रशिद व्यक्तित्व ‘विष्णु खरे’ का निधन हुआ है वह थे?
(A) पूर्व क्रिकेटर
(B) कवि
(C) चित्रकार
(D) पूर्व मुख्यमंत्री
(B) कवि
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments