भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच किसे बनाया गया है ?
(A) ग्राहम रीड
(B) सरदार सिंह
(C) अमनप्रीत सिंह
(D) पीटर हैण्डस्कोब
(A) ग्राहम रीड
किस देश में 2030 एजेंडा और पेरिस समझौते के बीच सहयोग पर पहला वैश्विक सम्मेलन आयोजित किया गया ?
(A) स्पेन
(B) डेनमार्क
(C) फ्रांस
(D) स्वीडन
(B) डेनमार्क
देश का पहला हीरा संग्रहालय किस स्थान पर बनाया जाएगा ?
(A) खजुराहो
(B) हुबली
(C) जलपाईगुड़ी
(D) कालीबंगा
(A) खजुराहो
भारतीय उद्योग महासंघ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
(A) विक्रम किर्लोस्कर
(B) अर्पित तावडे
(C) विक्रम सिलकर
(D) निखिल कुमार
(A) विक्रम किर्लोस्कर
वैज्ञानिकों ने हाल ही में स्टीफन हॉकिंग के किस सिद्धांत को मानने से इंकार किया है ?
(A) अर्थ एलियन
(B) बैंग बैंग
(C) डार्क मैटर
(D) बिग बैंग
(C) डार्क मैटर
जापानी स्पेस एजेंसी JAXA के अन्तरिक्ष मिशन हायाबुसा-2 ने किस एस्टरॉयड पर सफलतापूर्वक विस्फोटक गिराया है ?
(A) रायगु
(B) सेरेस
(C) बेनू
(D) टंगुस्का
(A) रायगु
भारत सरकार ने हाल ही में दुश्मनों के कितने करोड़ रु. के शेयर बेचे है ?
(A) 850 करोड़
(B) 1150 करोड़
(C) 1450 करोड़
(D) 1950 करोड़
(B) 1150 करोड़
पुरुष एकल वर्ग में 2019 मिआमी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता ?
(A) रोजर फेडरर
(B) नोवाक जोकोविच
(C) राफेल नडाल
(D) एंडी मर्रे
(A) रोजर फेडरर
किस राज्य की कंधामल हल्दी को विशिष्ट भौगोलिक पहचान के लिए GI टैग मिला है ?
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) तेलंगाना
(D) तमिलनाडु
(A) ओडिशा
बहरीन ग्रांड प्रिक्स 2019 का ख़िताब किसने जीता ?
(A) वाल्तेरी बोटास
(B) लुईस हैमिल्टन
(C) सेबेस्टियन बेटल
(D) कार्तिक नारायण
(B) लुईस हैमिल्टन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments