किस मुस्लिम देश ने रामायण थीम पर डाक टिकट जारी किया है ?
(A) उज्बेकिस्तान
(B) कीर्गीस्तान
(C) मालदीव
(D) इंडोनेशिया
(D) इंडोनेशिया
किस देश ने दुनिया की पहली मलेरिया वैक्सीन लॉन्च की है ?
(A) मलावी
(B) तंजानिया
(C) सूडान
(D) इथियोपिया
(A) मलावी
पाकिस्तान किस देश के साथ संयुक्त सीमा अनुक्रिया बल की स्थापना करेगा ?
(A) अफगानिस्तान
(B) भारत
(C) चीन
(D) ईरान
(D) ईरान
संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता 2019 किस टीम ने जीती है ?
(A) विदर्भ
(B) पंजाब
(C) मोहन बागान
(D) सर्विसेज
(D) सर्विसेज
दीनानाथ मंगेशकर लाइफटाइम अवार्ड 2019 से किसे सम्मानित किया गया है ?
(A) लता मंगेशकर
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) कबीर खान
(D) सलीम खान
(D) सलीम खान
लाइफ साइंस एयरोस्पेस और एरोनॉटिक्स में योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया ?
(A) डॉ अहमद बक्श
(B) डॉ ए के सिंह
(C) डॉ बीना त्रिपाठी
(D) डॉ के पी गिल
(B) डॉ ए के सिंह
विक्टर डच इंटरनेशनल बैडमिंटन 2019 का खिताब किस खिलाडी ने जीता ?
(A) स्टीफन मोर
(B) मैड्स क्रिस्टोफरसेन
(C) के ऍम केशव
(D) हर्षिल दानी
(D) हर्षिल दानी
चौथी रेजिलिएंट सिटीज एशिया-पैसिफिक कांग्रेस 2019 किस शहर में आयोजित की गई ?
(A) थाईलैंड
(B) नई दिल्ली
(C) सुमात्रा
(D) ब्रूनेई
(B) नई दिल्ली
एशियाई चाय गठबंधन किस देश में शुरू किया गया ?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) चीन
(D) चीन
वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ पर मिलने वाले ब्याज दर को बढाकर अब कितना कर दिया है ?
(A) 8.60%
(B) 8.65%
(C) 8.70%
(D) 8.75%
(B) 8.65%
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments