लिंगायत समाज के बड़े धर्मगुरु डॉ शिवकुमार स्वामी का हाल ही में निधन हो गया वे निम्न में से किस मठ के महंत के रूप में ख्यातिलब्ध थे ?
(A) रामचंद्रपुरा मठ
(B) कांची मठ
(C) शारदा पीठ
(D) सिद्धगंगा मठ
(D) सिद्धगंगा मठ
सार्वजनिक क्षेत्र के आइडीबीआई बैंक का अधिग्रहण किया है ?
(A) बैंक ऑफ बड़ौदा ने
(B) ICICI बैंक ने
(C) LIC ने
(D) HDFC बैंक ने
(C) LIC ने
भारतीय गणत्रंत दिवस समारोह के मुख्य अतिथि साइरिल रामाफोसा किस देश के राष्ट्रपति है ?
(A) मलेशिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) वियतनाम
(D) ब्राजील
(B) दक्षिण अफ्रीका
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंसाधन संगठन हाल ही में किन दो उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया है ?
(A) जीसैट-6A और जीसैट-11
(B) कलामसैट और कार्टोसैट-2
(C) कलामसैट और माइक्रोसैट-R
(D) माइक्रोसैट -R और कार्टोसैट-2
(C) कलामसैट और माइक्रोसैट-R
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने निम्न में से किस देश के साथ राजनयिक संबंध समाप्त करने की हाल में ही घोषणा की है ?
(A) अमेरिका
(B) ईरान
(C) सऊदी अरब
(D) रूस
(A) अमेरिका
मलेशिया के शाही परिवार ने निम्न में से किस देश के 16वें राजा के रूप में चुना है ?
(A) मोजाहिर मोहम्मद
(B) मोहम्मद नजीब
(C) मोहम्मद पंचम
(D) अब्दुल्ला सुल्तान
(D) अब्दुल्ला सुल्तान
सरकार ने हाल ही में पद्य पुरस्कार 2019 की घोषणा की है निम्न में से किन्हें इस वर्ष पद्य विभूषण सम्मान दिया गया है ?
(A) बलवंत मोरेश्वर पुरंडारे
(B) अनिल कुमार मणिभाईनायक
(C) इस्माइल उमर गुएल और तीजनबाई
(D) इन सभी को
(D) इन सभी को
जलवायु परिवर्तन के खिलाफ प्रयास तेज करने के लिए हाल ही में पहली बार एक रैली निकाली गयी है ?
(A) बेल्जियम में
(B) इटली में
(C) जर्मनी में
(D) फ़्रांस में
(A) बेल्जियम में
निम्न में से किस राज्य में उस राज्य के गैर-निवासी वासियों के लिए प्रवासी लाभांश पेंशन योजना की शुरुआत की गयी है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) कर्णाटक
(B) केरल
पूरी तरह से स्वदेश निर्मित ट्रेन-18 का नाम रखा गया है ?
(A) नामिम गंगे
(B) इनोवेशन यान
(C) गंगा-यमुना एक्सप्रेस
(D) वंदे भारत एक्सप्रेस
(D) वंदे भारत एक्सप्रेस
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments