सम्प्रेषण कला में दक्षता की सर्वाधिक आवश्यकता किसको होती है?
(A) किसान
(B) शिक्षक
(C) शिक्षार्थी
(D) डाॅक्टर
(B) शिक्षक
आप एक टीचर हैं। मध्यान्ह अवकाश में आप यदि अपने साथियों के साथ चायपान करते हैं तो उस समय आपका लक्ष्य होना चाहिए ?
(A) साथियों की आलोचना करना
(B) चायपान व्यवस्था का निरीक्षन करना
(C) विद्यालय सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करना
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) विद्यालय सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करना
जनचेतना उत्पन्न करने हेतु अध्यापक को चाहिए कि ?
(A) जनमानस से बिल्कूल दूर रहें
(B) जनचेतना पर लेख प्रकाशित कराए
(C) जनचेतना पर अनेक व्याख्यान दे
(D) सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे
(D) सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे
परिवार समाज तथा राष्ट्र के सम्पूर्ण विकास के लिए ?
(A) छात्र-छात्रा दोनों की शिक्षा आवश्यक है
(B) छात्रों की शिक्षा अधिक आवश्यक है
(C) किसी की शिक्षा आवश्यक नहीं है
(D) छात्राओं की शिक्षा अधिक आवश्यक है
(A) छात्र-छात्रा दोनों की शिक्षा आवश्यक है
लक्ष्य प्रधान सम्प्रेषण ही सार्थक होता है क्या आप इस कथन से ?
(A) पूर्णतः सहमत
(B) आशिंक सहमत
(C) आंशिक असहमत
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) पूर्णतः सहमत
आपके मतानुसार सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अभिमुखीकरण का अच्छा उपाय है। यह कथन है?
(A) अनिश्चित
(B) असत्य
(C) सत्य
(D) आशिंक सत्य
(C) सत्य
यदि बालक परिपक्वता के रूप में तैयार नहीं होता है विद्यालय की प्रत्याशाओं की पूर्ति करने के लिए तो विद्यालय प्रतीत होता है ?
(A) भय का प्रतीक
(B) एक वृहद कार्य
(C) एक अत्यधिक भयपूर्ण अभिकरण
(D) भय ग्रन्थि
(D) भय ग्रन्थि
आधुनिक मनोविज्ञान स्वयं को व्यक्त करती है ?
(A) व्यवहार के विज्ञान के रूप में
(B) आकृति के प्रत्यक्षीकरण के रूप में
(C) विकास के रूप में
(D) समाजीकरण के रूप में
(A) व्यवहार के विज्ञान के रूप में
जैसे-जैसे बालक बाड़ा होता है उसके आदर्श प्रतिमान (चरित्र नायक) .... से प्रतिस्थापित होते जाते हैं ?
(A) मित्रों एवं रिश्तेदारों से
(B) माता-पिता एवं भाई-बहनों से
(C) नेता एवं मित्र-मण्डल से
(D) दूरदर्शन के चरित्र नायकों से
(B) माता-पिता एवं भाई-बहनों से
किसी व्यवसाय में सफल होने के लिए व्यक्ति को आवश्यक होती है ?
(A) धन
(B) शैली
(C) स्तर
(D) प्रेरणा निष्कपटता एवं धैर्यशीलता
(D) प्रेरणा निष्कपटता एवं धैर्यशीलता
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments