श्यामपट्ट पर आपकी अपठनीय लिखावट को यदि कोई छात्र बार-बार संकेत करता है तो ऎसी दशा में आप ?
(A) छात्र को कक्षा के बाद मिलने को कहेंगे
(B) छात्र को डांटकर चुप कर देंगे
(C) उसे स्वीकार कर लेंगे
(D) दूसरे दिन सुधार के साथ तैयारी करके कक्षा में जायेंगे
(D) दूसरे दिन सुधार के साथ तैयारी करके कक्षा में जायेंगे
विषय-वस्तु से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देना आपको रुचिकर लगता है ?
(A) अन्य विषयों से उलझाकर बताने में
(B) समझा कर देने में
(C) उदाहरणॊं की सहायता से समझाने में
(D) उपयुक्त सभी ढंगों में
(B) समझा कर देने में
आपके लेख को आपका मित्र अपने नाम से प्रकाशित करा देता है तो आप ?
(A) भविष्य में किसी के साथ ऎसा न करने की चेतावनी देंगे
(B) उसके विरूद्ध लिखापढी करेंगे
(C) सबके सामने उसकी आलोचना करेंगे
(D) शान्ति से उससे बात करके उसे उसके व्यवहार का ज्ञान करायेंगे
(D) शान्ति से उससे बात करके उसे उसके व्यवहार का ज्ञान करायेंगे
आपके शहर में शिक्षा से सम्बन्धित सेमीनार हो रही है तो आप क्या करेंगे?
(A) उसके प्रति कोई रुचि नहीं लूंगा
(B) बिना प्राचार्य की अनुमति लेकर भाग लूंगा
(C) प्राचार्य की अनुमति लूंगा
(D) विद्यालय से अवकाश लूंगा
(C) प्राचार्य की अनुमति लूंगा
आपको मालूम हुआ है कि आपके प्रधानाचार्य संस्था में कुछ गलत कार्य कर रहे हैं तो आप ?
(A) साथियों से परामर्श करके ही कोई निर्णय लेंगे
(B) उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे
(C) उस तरफ अनदेखा करेंगे
(D) उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे
(D) उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे
लगातार असफल होने पर आप ?
(A) असफलता के कारणों को भूलने का प्रयास करती हैं
(B) उसे दुबारा करने का साहस नहीं कर पाती हैं
(C) असफलता के कारकों से बदलालेने का प्रयास करती हैं
(D) चुनौती के रूप में दुगुने उत्साह के साथ करती है
(D) चुनौती के रूप में दुगुने उत्साह के साथ करती है
परीक्षा समीप आने पर पाठयक्रम पूरा न होने की दशा में अध्यापक को चाहिए कि वह ?
(A) विद्यालय में अतिरिक्त समय देकर पाठयक्रम पूरा कर दें
(B) छात्रों को कहे कि वह स्वयं पाठ्यक्रम पूरा कर लें
(C) कुछ चुने हुए प्रश्न हल करवा दें
(D) छात्रों को घर बुलाकर पाठयक्रम पूरा करें
(A) विद्यालय में अतिरिक्त समय देकर पाठयक्रम पूरा कर दें
आजकल समय का कुप्रभाव विद्यालयों पर पड़ने का डर है उसे दूर करने हेतु आपका दृष्टिकोण होगा ?
(A) अन्य शिक्षकों की भांति
(B) आशावादी
(C) निराशावादी
(D) कोई मतलब नहीं
(B) आशावादी
विद्यालय में विज्ञान की प्रयोगशालाओं में पर्याप्त उपकरण नहीं है ऎसे में आप छात्रों को ?
(A) जैसा हो उसी से काम निकालेंगे
(B) विज्ञान न पढने की सलाह देंगे
(C) छात्रों से अपनी व्यवस्था अपने आप करने को कहेंगे
(D) प्रधानाचार्या से कहेंगे कि बिना उपकरणॊं के पढाई संभव नहीं
(A) जैसा हो उसी से काम निकालेंगे
विज्ञान के विकसित साधनों से शिक्षा में लाभ के स्थान पर हानि अधिक हुई है इस कथन से आप ?
(A) असहमत है
(B) पूर्णतः सहमत है
(C) अंशतः सहमत है
(D) विज्ञान और शिक्षा का कोई मेल नहीं है
(A) असहमत है
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments