सरगुजा जिले का जिला मुख्यालय है ?
(A) अंबिकापुर
(B) कुसमी
(C) विश्रामपुर
(D) सूरजपुर
(A) अंबिकापुर
कबीरधाम जिले का जिला मुख्यालय है ?
(A) अम्बिकापुर
(B) बैकुण्ठपुर
(C) कवर्धा
(D) जशपुर नगर
(C) कवर्धा
छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा जिला मुख्यालय नहीं है ?
(A) बस्तर
(B) बालौद
(C) जशपुर
(D) कांकेर
(A) बस्तर
भौतिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
(B) 3
छत्तीसगढ़ के मैदान की औसत ऊंचाई कितनी है ?
(A) 190 मीटर
(B) 200 मीटर
(C) 210 मीटर
(D) 220 मीटर
(D) 220 मीटर
चंगभाखड पहाड़ी स्थित है ?
(A) कोरिया में
(B) सरगुजा में
(C) जशपुर में
(D) बलरामपुर में
(A) कोरिया में
निम्नलिखित में से कौन-सा भौतिक विभाग छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक क्षेत्र घेरता है ?
(A) बस्तर का मैदान
(B) जशपुर उच्च भूमि
(C) चांगभखड़ा पहाड़ियाँ
(D) शिवनाथ बेसिन
(B) जशपुर उच्च भूमि
छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र कम वर्षा प्राप्त करता है ?
(A) मैकाल रेंज
(B) राय गढ़ पठार
(C) बस्तर पठार
(D) पाठ क्षेत्र
(A) मैकाल रेंज
छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला है ?
(A) बस्तर
(B) रायगढ़
(C) सरगुजा
(D) जशपुर
(D) जशपुर
छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से लगभग कितने प्रतिशत वन क्षेत्र में साल वन है ?
(A) 30 %
(B) 40 %
(C) 60 %
(D) 54 %
(B) 40 %
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments