
उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति सर्वाधिक जनसंख्या वाली है ?
(A) थारू
(B) माहीगीर
(C) अगरिया
(D) सहरिया
(A) थारू
उत्तर प्रदेश में उर्दू प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र अवस्थित है ?
(A) बाराबंकी में
(B) रामपुर में
(C) लखनऊ में
(D) बरेली में
(C) लखनऊ में
उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा खिलाडी हाँकी से संबंधित है ?
(A) कैप्टन एस. शेखर
(B) मसूद वलीम
(C) सुरेश गोयल
(D) जमना लाल शर्मा
(D) जमना लाल शर्मा
उत्तर प्रदेश में सम्पूर्णानन्द कारागार प्रशिक्षण संसथान किस स्थान पर है ?
(A) कानपुर
(B) वाराणसी
(C) लखनऊ
(D) बरेली
(C) लखनऊ
भारत का पहला केंद्रीय कारागार उत्तर प्रदेश में कब और कहाँ स्थापित किया गया था ?
(A) मेरठ 1850 में
(B) लखनऊ 1907 में
(C) आगरा 1846 में
(D) बरेली 1846 में
(C) आगरा 1846 में
उत्तर प्रदेश में पशुपालन विभाग की स्थापना कब की गई ?
(A) 1942 में
(B) 1954 में
(C) 1944 में
(D) 1956 में
(C) 1944 में
उत्तर प्रदेश में मत्स्य पालन का शुभारम्भ कब की गई ?
(A) 1942 में
(B) 1944 में
(C) 1955 में
(D) 1947 में
(B) 1944 में
विश्व का सबसे बड़ा कुम्भ मेला उत्तर प्रदेश के किस शहर में लगता है ?
(A) इलाहाबाद
(B) लखनऊ
(C) बहराइच
(D) वाराणसी
(A) इलाहाबाद
उत्तर प्रदेश में लोक आयुक्त की नियुक्ति कब से की गई हैं ?
(A) 15 अक्टूबर 1977
(B) 14 सितंबर 1977
(C) 5 फरवरी 1977
(D) 10 जनवरी 1977
(B) 14 सितंबर 1977
उत्तर प्रदेश में प्रथम विश्व विद्यालय कहाँ पर और कब स्थापित किया गया ?
(A) मेरठ
(B) आगरा
(C) लखनऊ
(D) इलाहाबाद
(D) इलाहाबाद
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments