
निम्न खनिजों में किसके लिए राजस्थान को देश में एकाधिकार प्राप्त है ?
(A) अभ्रक
(B) तांबा
(C) मैंगनीज
(D) सीसा-जस्ता
(D) सीसा-जस्ता
राजस्थान में सोने की खोज का कार्य किस जिले में प्रगति पर है ?
(A) उदयपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) झालावाड़
(D) कोटा
(B) बांसवाड़ा
निम्नलिखित में से किसका निर्यात राजस्थान में नहीं किया जाता है ?
(A) सीमेंट
(B) जवाहरात
(C) खद्यान्न
(D) मबिल
(C) खद्यान्न
वह कौन-सा खनिज पत्थर है जो राजस्थान राज्य में सर्वाधिक कुल विक्रय मूल्य अर्जित करता है ?
(A) चुनाई का पत्थर
(B) संगमरमर
(C) बालू पत्थर
(D) चूने का पत्थर
(C) बालू पत्थर
निम्नांकित जिलों में से कौन-से जिले में टंगस्टन के सर्वाधिक भंडार पाये जाते हैं ?
(A) अजमेर
(B) जयपुर
(C) सिरोही
(D) नागौर
(D) नागौर
खो-दरीबा क्षेत्र जिसके खनन से संबंधित है ?
(A) तांबा
(B) चाँदी
(C) मैंगनीज
(D) सीसा-जस्ता
(A) तांबा
निम्नलिखित राज्यों में से कौन जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादक है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) उड़ीसा
(D) राजस्थान
(D) राजस्थान
राजस्थान का प्रमुख खनिज है ?
(A) सीसा व जस्ता
(B) मैंगनीज व टंगस्टन
(C) तांबा व एस्बेस्टस
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) सीसा व जस्ता
विश्व का सर्वश्रेष्ठ लिग्नाइट पाया गया है ?
(A) खारी
(B) पलाना
(C) मेड़ता रोड
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) पलाना
राजस्थान में तांबे की खान कहाँ है ?
(A) जावर में
(B) गोटन में
(C) कोलायत में
(D) खेतड़ी में
(D) खेतड़ी में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments