
सेवण घास किस जिले में विस्तृत रूप से उगती है ?
(A) बाड़मेर
(B) सीकर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
(C) जैसलमेर
निम्नांकित जिलों में से किसमें वन क्षेत्र का सर्वाधिक प्रतिशत पाया जाता है ?
(A) करौली
(B) बांसवाड़ा
(C) सिरोही
(D) उदयपुर
(D) उदयपुर
रेगिस्तान का कल्पवृक्ष है ?
(A) बबूल
(B) खेजड़ी
(C) रोहिड़ा
(D) फोग
(B) खेजड़ी
राजस्थान का सागवान कौन-सा वृक्ष है ?
(A) रोहिड़ा
(B) बबूल
(C) खैर
(D) खेजड़ी
(A) रोहिड़ा
लोक देवता गोगाजी का थान सामान्यतः किस पेड़ के नीचे लगाया जाता है ?
(A) बबूल
(B) बरगद
(C) खेजड़ी
(D) पीपल
(C) खेजड़ी
मरुस्थल वनरोपण शोध केन्द्र कहाँ स्थित है ?
(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
(C) जोधपुर
वनों की रक्षा के लिए राजस्थान की अमर शहीद महिला कौन है ?
(A) काली बाई
(B) जानकी देवी
(C) सीता राम
(D) अमृता देवी
(D) अमृता देवी
मृदा के कटाव को रोकने और जलवायु की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण वनों को किस श्रेणी में रखा जाता है ?
(A) सुरक्षित वन
(B) मानसूनी वन
(C) अवर्गीकृत वन
(D) संरक्षित वन
(A) सुरक्षित वन
सागवान के वृक्ष किस जिले में संकेंद्रित हैं ?
(A) सिरोही
(B) बारां
(C) बाँसवाड़ा
(D) उदयपुर
(D) उदयपुर
राजस्थान के वनों में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के मिलते हैं ?
(A) सागवान
(B) खेजड़ी
(C) धौक
(D) खैर
(B) खेजड़ी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments