
राजस्थान में मृत नदी का नाम क्या है ?
(A) बनास नदी
(B) माही नदी
(C) चम्बल नदी
(D) घग्घर नदी
(D) घग्घर नदी
राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है जो पूर्णतः राजस्थान राज्य में बहती है ?
(A) माही
(B) लूनी
(C) चम्बल
(D) बनास
(D) बनास
मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ?
(A) कोठारी
(B) पार्वती
(C) खारी
(D) मांसी
(A) कोठारी
राजस्थान में चूलिया जलप्रताप किस नदी पर है ?
(A) माही
(B) सोम
(C) चम्बल
(D) लूनी
(C) चम्बल
अजमेर जिले में बहने वाली नदी है ?
(A) चम्बल
(B) सोम
(C) बनास
(D) कोठारी
(C) बनास
राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?
(A) सांभर
(B) लूनकरनसर
(C) पंचपद्रा
(D) डीडवाना
(A) सांभर
राजस्थान में कनक सागर बांध किस नदी पर स्थित है ?
(A) कोठरी
(B) खारी
(C) बनास
(D) मेंज
(D) मेंज
राजस्थान में प्राचीन काल में कौन-सी नदी प्रवाहित होती थी ?
(A) हकरा
(B) सरस्वती
(C) सतलज
(D) सिंधु
(B) सरस्वती
राजस्थान में सर्वाधिक नदी किस सम्भाग में है ?
(A) उदयपुर सम्भाग
(B) गंगानगर
(C) कोटा सम्भाग
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) कोटा सम्भाग
पंडोह बांध किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) रावी
(B) सिंध
(C) व्यास
(D) सतलज
(C) व्यास
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments