
निम्न में से कौन एक प्राकृतिक सूचक का उदाहरण है ?
(A) मेथिल ऑरेन्ज
(B) लिटमस
(C) मेथिल लाल
(D) फिनॉल्फथैलिन
(B) लिटमस
लिटमस है ?
(A) एक फल
(B) एक वृक्ष
(C) एक पात्र
(D) एक रंजक
(D) एक रंजक
निम्नलिखित में कौन-सा अधिक ऋणात्मक तत्व है ?
(A) I
(B) Na
(C) Br
(D) Mg
(C) Br
किसी तत्व का ऑक्साइड उभयधर्मी है ?
(A) C
(B) Na
(C) Mg
(D) Sn
(D) Sn
धातु जिन्हें संक्रमण धातु की श्रेणी में रखा गया है ?
(A) जिनक
(B) स्कैण्डियन
(C) पारा
(D) कैडमियम
(C) पारा
निष्क्रिय गैसों का वर्ग है ?
(A) 1
(B) 7
(C) 18
(D) 2
(C) 18
तत्वों के बाह्य कोष विन्यास वाले परमाणु व्यवस्थित होते है ?
(A) समूह में
(B) इन सभी में
(C) परिवारों में
(D) ऊर्ध्वाधर स्तम्भों में
(B) इन सभी में
समान गुण वाले तत्वों की आवर्ती पुनरावृत्ति को कहा जाता है ?
(A) परमानुकता
(B) नियममिता
(C) आवर्तिता
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) आवर्तिता
p-ब्लॉक में वर्गों की संख्या है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
(C) 6
परमाणु क्रमांक तीन का तत्व स्थित है ?
(A) s-ब्लॉक में
(B) p-ब्लॉक में
(C) d-ब्लॉक में
(D) f-ब्लॉक में
(A) s-ब्लॉक में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments