Physics GK Quiz - 1580


किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते हैं ?
  
    (A) आसवन
    (B) क्वथन
    (C) बहुलीकरण
    (D) उर्ध्वपातन

(D) उर्ध्वपातन

उर्ध्वपातज पदार्थ हैं ?
  
    (A) कपूर नेथलीन
    (B) क्लोराइड
    (C) अमोनियम
    (D) उपर्युक्त सभी

(D) उपर्युक्त सभी

जिस ताप पर कोई द्रव ऊष्मा पाकर वाष्प में बदलता है कहलाता है ?
  
    (A) क्वथनांक
    (B) वाष्पन
    (C) गलनांक
    (D) इनमें से कोई नहीं

(C) गलनांक

शुद्ध पर्दार्थ में कोई अन्य पदार्थ मिला देने पर उसके गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
  

    (A) अपरिवर्तित रहता है
    (B) बढ़ जाता है
    (C) घट जाता है
    (D) पहले बढ़ता फिर घटता है

(C) घट जाता है

मिश्रधातुओं के गलनांक उनके अवयवी धातुओं की अपेक्षा ?
  
    (A) बराबर होते है
    (B) निम्न होते है
    (C) उच्च होते है
    (D) इनमें से कोई नहीं

(B) निम्न होते है

द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते हैं ?
  
    (A) वाष्पन
    (B) गलन
    (C) क्वथन
    (D) इनमें से कोई नहीं

(A) वाष्पन

दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्वथनांक ?
  
    (A) बढ़ेगा
    (B) घटेगा
    (C) अपरिवर्तित रहेगा
    (D) कभी घटेगा कभी बढ़ेगा

(A) बढ़ेगा

अपद्रव्यों को मिलाने से गलनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
  
    (A) बढ़ेगा
    (B) घटेगा
    (C) कभी घटेगा कभी बढ़ेगा
    (D) अपरिवर्तित रहेगा

(A) बढ़ेगा

शीशे की छड़ जब भाप में रखी जाती है इसकी लम्बाई बढ़ जाती है परन्तु इसकी चौड़ाई ?
  
    (A) अप्रभावित रहती है
    (B) अव्यवस्थित रहती है
    (C) बढ़ जाता है
    (D) घट जाता है

(B) अव्यवस्थित रहती है

चांदी की उष्मीय चालकता तांबे की उष्मीय चालकता की अपेक्षा ?
  
    (A) कम होती है
    (B) विशिष्ट ऊष्मा
    (C) ध्वनि की तीव्रता
    (D) अधिक होती है

(D) अधिक होती है


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments