Physics GK Quiz - 1579


वैद्युत-परिष्करण के दौरान विशुद्ध धातु कहाँ पर एकत्रित होती है?
  
    (A) बरतन
    (B) ऐनोड
    (C) कैथोड
    (D) विद्युत्-अपघट्य

(C) कैथोड

धारा का वहन करने के समय सुचालक कैसा होता है?
  
    (A) विद्युतीय निष्प्रभावी
    (B) वैकल्पिक रूप से धनात्मक एवं ऋणात्मक आवेशित
    (C) ऋणात्मक: आवेशित
    (D) धनात्मक्त: आवेशित

(A) विद्युतीय निष्प्रभावी

बिजली के उच्च वोल्टता वाले तार पर बैठे पक्षी को विद्युत् मारने नही होता क्योंकि?
  
    (A) उसके पैर सु-विद्युत् रोधी होते है
    (B) वह विद्युत् धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नहीं बनता है
    (C) उसमें उच्च प्रतिरोध क्षमता होती है
    (D) उसका शरीर भूमि से संपर्क कर जाता है

(B) वह विद्युत् धारा के प्रवाह के लिए संवृत्त पथ नहीं बनता है

निम्नलिखित में सबसे बढ़िया रोधी कौनसा है?
  

    (A) लकड़ी
    (B) कागज
    (C) काँच
    (D) कपड़ा

(C) काँच

‘नॉट’ गेट किसके द्वारा क्रियान्वित किया जा सकता है?
  
    (A) दो डायोड
    (B) एकल डायोड
    (C) एकल ट्रांसिस्टर
    (D) एकल विद्युत् रोधक

(C) एकल ट्रांसिस्टर

जो ठोस उच्च ताप पर विद्युत् का वहन करते है परन्तु नयून ताप पर नहीं वे कहलाते है?
  
    (A) धात्विक चालक
    (B) अतिचालक
    (C) विद्युतरोधी
    (D) अर्धचालक

(D) अर्धचालक

ए.सी. को डी.सी. में रूपांतरित करने के लिए प्रयुक्त साधन को कहते है?
  
    (A) दिष्टकारी
    (B) परिणामित्र
    (C) डायनेमो
    (D) प्रेरण तेल

(A) दिष्टकारी

चुम्बक रक्षक किसके टुकड़े होते है?
  
    (A) कोबाल्ट
    (B) निकेल
    (C) नर्म लोहा
    (D) इस्पात

(C) नर्म लोहा

बिजली का बल्ब निम्नलिखित में से किससे अर्धित होता है?
  
    (A) शक्ति और वोल्टता
    (B) शक्ति और धारा
    (C) ऊर्जा और बिजली
    (D) धारा और वोल्टता

(A) शक्ति और वोल्टता

जिन पदार्थों में अनन्त वैद्युत प्रतिरोध होता है उन्हें कहते है?
  
    (A) प्रतिरोधक
    (B) चालक
    (C) द्रवणित
    (D) विद्युतरोधी

(D) विद्युतरोधी


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments