
तड़ित चालक बनाने के लिए प्रयुक्त धातु है?
(A) कॉपर
(B) लोहा
(C) एल्युमिनियम
(D) जिंक
(A) कॉपर
निम्नलिखित में से वह युक्ति कौनसी है जो सिग्नल को निम्न प्रतिरोध क्षेत्र से उच्च प्रतिरोध क्षेत्र में अंतरित कर देती है?
(A) ट्रांसजिस्टर
(B) डायोड
(C) प्रेरक
(D) संधारित्र
(A) ट्रांसजिस्टर
धारावाहक तार कैसा होता है?
(A) ऋणात्मक आवेशित
(B) धनात्मक आवेशित
(C) धारा की शक्ति के आधार पर आवेशित
(D) न्यूट्रल
(D) न्यूट्रल
निम्न में से कौनसा CRT का हिस्सा नहीं है?
(A) छाया आच्छद
(B) फ़ॉस्टर प्रपट्ट
(C) गैस प्लाज्मा
(D) इलेक्ट्रॉन गन
(C) गैस प्लाज्मा
अतिचालक वह चालक है जिसका क्या शून्य होता है?
(A) करेन्ट
(B) विभव
(C) प्रेरकत्व
(D) प्रतिरोध
(D) प्रतिरोध
निम्नलिखित में से कौनसा सर्वोतम विद्युत्-चालक है?
(A) लोहा
(B) तांबा
(C) चाँदी
(D) एल्युमिनियम
(C) चाँदी
ठोस अवस्था में विद्युत् धारा प्रवाहित करने वाला पदार्थ कौनसा है?
(A) ग्रेफाइट
(B) हीरा
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) आयोडीन
(A) ग्रेफाइट
ओम का नियम निम्न में से किसके बारे में सही है?
(A) अर्द्धचालक
(B) रोधी
(C) अतिचालक
(D) चालक
(D) चालक
सिलिकॉन क्या है?
(A) विद्युत् रोधक
(B) अर्धचालक
(C) चालक
(D) कुचालक
(C) चालक
बैटरी के प्रचालन का मूल सिद्धांत है?
(A) अपोहन
(B) अम्ल आधारित अंतरक्रिया
(C) उपापचयन
(D) विद्युत्-अपघट्य
(C) उपापचयन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments