Physics GK Quiz - 1576


तंतु प्रकार के प्रकाश बल्ब में प्रयोग की गई अधिकांश विद्युत् शक्ति प्रकट होती है?
  
    (A) अवरक्त किरणों के रूप में
    (B) विद्युत् ऊष्मा के रूप में
    (C) पराबैंगनी किरणों के रूप में
    (D) उपर्युक्त में से कोई नही

(B) विद्युत् ऊष्मा के रूप में

धातु तार में वैद्युत धारा का प्रवाह किसके कारण होता है?
  
    (A) प्रोटोन
    (B) इलेक्ट्रॉन
    (C) छिद्र
    (D) आयन

(B) इलेक्ट्रॉन

बिजली के बल्ब में क्या भरा होता है?
  
    (A) कार्बन डाइऑक्साइड
    (B) नाइट्रोजन
    (C) ऑक्सीजन
    (D) ऑर्गन

(D) ऑर्गन

विद्युत् बल्ब का फिलामेंट किससे बना होता है?
  

    (A) नाइकोम
    (B) तांबा
    (C) टंग्स्टन
    (D) सीसा

(C) टंग्स्टन

ट्रांसफॉर्मर के क्रोड के लिए सर्वोत्तम द्रव्य है?
  
    (A) मृदु इस्पात
    (B) स्टेनलेस स्टील
    (C) नर्म लोहा
    (D) कठोर स्टील

(C) नर्म लोहा

बिजली के बल्ब के फिलामेंट के निर्माण के लिए टंग्स्टन का प्रयोग किया जाता है क्योंकि?
  
    (A) यह सस्ती है
    (B) यह सुचालक है
    (C) इसका गलनांक बहुत ऊँचा है
    (D) यह आघातवर्धनीय है

(C) इसका गलनांक बहुत ऊँचा है

वैद्युत आवेश का S.I. एकक है?
  
    (A) कूलॉम
    (B) एम्पियर
    (C) केल्विन
    (D) ई.एस.यू.

(A) कूलॉम

विद्युत् दीर्घ दूरी तक उच्च वोल्टता ए.सी. में पारंगत होता है| इसका क्या कारण है?
  
    (A) ऊर्जा की कम हानि होती है
    (B) वह द्रुतगामी है
    (C) वह सस्ता है
    (D) वह सुरक्षित है

(A) ऊर्जा की कम हानि होती है

ए.सी. परिपथों में ए.सी. मीटर मापते है?
  
    (A) rms मान
    (B) माध्य मान
    (C) माध्य वर्ग मान
    (D) शिखर मान

(A) rms मान

बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है?
  
    (A) रेगुलेटर
    (B) रेक्टिफायर
    (C) स्विच
    (D) एम्लिफायर

(A) रेगुलेटर


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments