Physics GK Quiz - 1575


किसी अर्द्धचालक को गर्म करने से उसके प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है?
  
    (A) घटता है
    (B) बढ़ता है
    (C) घटता-बढ़ता रहता है
    (D) अपरिवर्तित रहता है

(A) घटता है

यदि किसी प्रतिरोधक तार को लम्बा किया जाए तो उसका प्रतिरोध?
  
    (A) घटता है
    (B) बढ़ता है
    (C) स्थिर रहता है
    (D) उपर्युक्त सभी

(B) बढ़ता है

निम्नलिखित में से किसमें रासायनिक ऊर्जा वैद्युत ऊर्जा में बदल जाती है?
  
    (A) डायनेमी
    (B) परमणु बम
    (C) बिजली का हीटर
    (D) बैटरी

(D) बैटरी

यदि तांबे के तार को दो गुना बढ़ा दिया जाये तो उसका प्रतिरोध हो जायेगा?
  

    (A) एक-चौथाई
    (B) चार गुना
    (C) आधा
    (D) दोगुना

(B) चार गुना

वैद्युत आवेश को भण्डारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है?
  
    (A) संधारित्र
    (B) प्रेरक
    (C) ट्रांजिस्टर
    (D) परिणामित्र

(A) संधारित्र

इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में D.C. को ‘ब्लॉक’ करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसा परिपथ एलिमेंट प्रयोग किया जाता है?
  
    (A) धारिता
    (B) प्रतिरोध
    (C) डायोड
    (D) प्रेरकत्व

(A) धारिता

टेप-रिकॉर्डर को निम्नलिखित में से किस चीज के समीप नहीं रखा जाना चाहिए?
  
    (A) चुम्बक
    (B) घड़ी
    (C) रेडियो
    (D) बिजली का स्विच बोर्ड

(A) चुम्बक

चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता होती है?
  
    (A) मीटर/एम्पियर
    (B) मीटर/वोल्ट
    (C) वोल्ट/धारा
    (D) एम्पियर/मीटर

(D) एम्पियर/मीटर

एक फोटो सेल में प्रकाश ऊर्जा को परिवर्तित किया जाता है?
  
    (A) रासायनिक ऊर्जा में
    (B) स्थितिज ऊर्जा में
    (C) विद्युत् ऊर्जा में
    (D) ऊष्मा ऊर्जा में

(C) विद्युत् ऊर्जा में

ट्रांसजिस्टर के संविचरन में किस वस्तु का प्रयोग होता है?
  
    (A) ताम्र
    (B) एल्युमिनियम
    (C) रजत
    (D) सिलिकॉन

(D) सिलिकॉन


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments