
किसी चुम्बकीय क्षेत्र में जब कुण्डली को घुमाते है तो कुण्डली में प्रेरित धारा पैदा होती है| इस सिद्धांत का उपयोग्ग किया जाता है?
(A) वैद्युत जनरेटर बनाने के लिए
(B) वैद्युत वाटमापी बनाने के लिए
(C) वैद्युत मोटर बनाने के लिए
(D) विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए
(C) वैद्युत मोटर बनाने के लिए
उपकरणों को किससे घेर कर उन्हें बाह्रा चुम्बकीय प्रभावों से बचाया जा सकता है ?
(A) रबर की शील्ड
(B) लोहे की शील्ड
(C) काँच की शील्ड
(D) पीतल की शील्ड
(A) रबर की शील्ड
यदि किसी चुम्बक तीसरा ध्रुव हो तो तीसरा ध्रुव कहलाता है?
(A) परिणामी ध्रुव
(B) अतिरिक्त ध्रुव
(C) दोषपूर्ण ध्रुव
(D) इनमें से कोई नही
(A) परिणामी ध्रुव
ऊनी कपड़े सर्दी से शरीर की रक्षा करता है क्योंकि?
(A) वे ऊष्मा को परावर्तित करते है
(B) वे ऊष्मा के सुचालक होते है
(C) वे ऊष्मा के कुचालक होते है
(D) ऊनी कपडे के माध्यम से किरणें शरीर में प्रवेश कर जाती है
(C) वे ऊष्मा के कुचालक होते है
उत्तर प्रदेश में मुस्लिम शैली के मन्दिर कहां स्थित हैं?
(A) वाराणसी में
(B) प्रयागराज में
(C) मथुरा में
(D) कानपुर में
(C) मथुरा में
प्रदेश का शाकम्भरी देवी का मन्दिर किस जिले में स्थित है?
(A) सहारनपुर में
(B) मेरठ जिले में
(C) प्रयागराज में
(D) आगरा में
(A) सहारनपुर में
बिल्वेश्वरनाथ का मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?
(A) अयोध्या
(B) मेरठ
(C) सहारनपुर
(D) मुजफ्फरनगर
(B) मेरठ
प्रसिद्ध बाबा औघड़नाथ का मन्दिर प्रदेश के किस नगर में है?
(A) अलीगढ
(B) आगरा
(C) मथुरा
(D) मेरठ
(D) मेरठ
मनसादेवी का प्रसिद्ध मन्दिर उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?
(A) मेरठ
(B) बुलन्दशहर
(C) अलीगढ
(D) वाराणसी
(A) मेरठ
निम्नलिखित में से वह धातु कौनसी है जिसका प्रयोग लोहे पर कलई चढ़ाने के लिए किया जाता है?
(A) सीसा
(B) जस्ता
(C) पारा
(D) तांबा
(B) जस्ता
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments