Physics GK Quiz - 1573


निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौनसा है जो गंधक के उत्पादन में आगे है?
  
    (A) महाराष्ट्र
    (B) पंजाब
    (C) तमिलनाडु
    (D) असम

(C) तमिलनाडु

कोई भी नाव नही डूबेगी यदि वह पानी हटाती है अपने?
  
    (A) भार के बराबर
    (B) आयतन के बराबर
    (C) घनत्व के बराबर
    (D) पृष्ठ भाग के बराबर

(A) भार के बराबर

भारत की सबसे पहली इंजनियरी शिक्षा संस्था है?
  
    (A) बी.एच.यू. (आई.टी.) वाराणसी
    (B) रुड़की इंजिनियरिंग कॉलेज (आई.आई.टी. रुड़की)
    (C) आई.आई.टी. खड़गपुर
    (D) बिरला प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान संस्थान पिलानी

(B) रुड़की इंजिनियरिंग कॉलेज (आई.आई.टी. रुड़की)

किसी स्थान पर चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच कोण कैसा होता है?
  

    (A) अक्षांश
    (B) दिगंश
    (C) नीति
    (D) समक्रांतिक

(D) समक्रांतिक

लेसर का अविष्कार किसने किया था?
  
    (A) फ्रेंड मोरिसन
    (B) सर फ्रैंक ह्रिन्टल
    (C) सेमर क्रे
    (D) टी. एच. मेमैन

(D) टी. एच. मेमैन

निमज्जित वस्तु का पता लगाने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
  
    (A) सोनार
    (B) रडार
    (C) पल्सर
    (D) कवासार

(A) सोनार

वह उपकरण कौनसा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंगों का प्रयोग किया जाता है?
  
    (A) रडार
    (B) ऑल्टीमीटर
    (C) वैन्चुरीमीटर
    (D) सोनार

(D) सोनार

यदि कोई दण्ड चुम्बक दो बराबर हिस्सों में काट दिया जाए तो प्रत्येक टुकड़े की ध्रुवीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
  
    (A) आधी हो जायेगी
    (B) दुगुनी हो जायेगी
    (C) शून्य हो जायेगी
    (D) यथावत रहेगी

(D) यथावत रहेगी

स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है?
  
    (A) रेडियो सक्रिय प्रदूषक
    (B) रासायनिक प्रदूषक
    (C) वायु प्रदूषक
    (D) जल प्रदूषक

(C) वायु प्रदूषक

उपग्रह संचार के लिए कौनसा विद्युत् चुम्बकीय विकिरण प्रयुक्त किया जाता है?
  
    (A) अवरक्त
    (B) पराबैंगनी
    (C) मिलीमीटर तरंग
    (D) सूक्ष्म तरंग

(D) सूक्ष्म तरंग


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments