
प्रकाश वर्ष किस का एकक है?
(A) दूरी
(B) समय
(C) प्रकाश तीव्रता
(D) प्रकाश
(A) दूरी
कटरीना नाम दिया गया है?
(A) तारे को
(B) उपग्रह को
(C) प्रभंजन को
(D) ऊष्मा तरंग को
(C) प्रभंजन को
किसने पहला स्वचालित वाहन बनाया था?
(A) हेनरी फोर्ड
(B) गोटलिव डेमलेर
(C) कार्ल बेंज
(D) रुडोल्फ डीजल
(C) कार्ल बेंज
जलविद्युत् पावर स्टेशन में ऊर्जा का परम स्त्रोत क्या है?
(A) जल का विभव ऊर्जा
(B) जल की गतिज ऊर्जा
(C) जल की वैद्युत रासायनिक ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा
(D) सौर ऊर्जा
सौर ऊर्जा का रूपांतरण रासायनिक ऊर्जा से होता है?
(A) प्रकाशसंश्लेषण के दौरान
(B) वाष्पोत्सर्जन के दौरान
(C) परासरण के दौरान
(D) विसरण के दौरान
(A) प्रकाशसंश्लेषण के दौरान
निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ अतिशितित द्रव है?
(A) अमोनिया
(B) आइसक्रीम
(C) लकड़ी
(D) कांच
(D) कांच
सीसे के संचयन वाले सेल में किस अम्ल का प्रयोग होता है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
(B) नाइट्रिक एसिड
(C) सल्फ्यूरिक एसिड
(D) फास्फोरिक एसिड
(C) सल्फ्यूरिक एसिड
जहाजों में समय मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है?
(A) क्रोनोमीटर
(B) बोलोमीटर
(C) गेल्वेनोमीटर
(D) सोनोमीटर
(A) क्रोनोमीटर
जल प्रवाह को मापने की यूनिट क्या है?
(A) ओम मीटर
(B) मिली क्यूरी
(C) क्यूसेक
(D) माइक्रो म्हो
(C) क्यूसेक
पदार्थ की तरंगें किस प्रकार की होती है?
(A) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें
(B) दे ब्रॉगली तरंगें
(C) अनुदैधर्य तरंगें
(D) अनुप्रस्थ तरंगें
(B) दे ब्रॉगली तरंगें
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments