
2003 में छोड़े गये भारत के मौसम अनुसंधान उपग्रह (मैट सैट) को क्या नाम दिया गया है?
(A) कल्पना-1
(B) आर्यभट्ट-1
(C) विक्रम-1
(D) भास्कर-1
(A) कल्पना-1
उड़ान-अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है?
(A) अँधा बक्सा
(B) गहरा बक्सा
(C) ऊंचाई मापी यंत्र
(D) काला बक्सा
(D) काला बक्सा
भारत के ऐसे प्रथम राष्ट्रपति कौन थे जिन्होंने भारतीय वायु सेना के सुखोई फाइटर एयरक्राफ्ट में 30 मिनट की उड़ान भरी थी?
(A) श्रीमती प्रतिभा पाटिल
(B) के. आर. नारायण
(C) डॉ. शंकर लाल शर्मा
(D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
आधुनिक पनडुब्बियों में निम्नलिखित में से कौनसा ईंधन प्रयोग किया जाता है?
(A) पेट्रोल
(B) नाभिकीय ईंधन
(C) डीजल
(D) कोयला
(B) नाभिकीय ईंधन
भारत के चन्द्र मिशन को क्या नाम दिया गया है?
(A) चन्द्रयान-1
(B) विक्रम-1
(C) कल्पना-2
(D) इनसेट-5
(A) चन्द्रयान-1
गैल्वेनाइज्ड लोहा बनाने के लिए लोहे पर किसका लेप किया जाता है?
(A) निकेल का
(B) जिंक का
(C) सल्फर का
(D) क्रोमियम का
(B) जिंक का
‘प्रकाश वर्ष’ निम्नलिखित में से किसका मात्रक होता है?
(A) काल
(B) खगोलीय दूरी
(C) प्रकाश की तीव्रता
(D) वेग
(B) खगोलीय दूरी
जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चाँद पर ले जाया जाए तो?
(A) भार और द्रव्यमान दोनों एक समान रहते है
(B) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाते है
(C) भार बदल जाता है परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है
(D) द्रव्यमान बदल जाता है परन्तु भार उतना ही रहता है
(C) भार बदल जाता है परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है
सेकण्ड के लोकक की काल अवधि है?
(A) 2 सेकण्ड
(B) 1 सेकण्ड
(C) 1.5 सेकण्ड
(D) 0.5 सेकण्ड
(A) 2 सेकण्ड
परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धांत पर काम करता है?
(A) तापीय दहन
(B) विखण्डन
(C) संलयन
(D) इनमें से कोई नही
(B) विखण्डन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments