
बारूद का अविष्कार किसने किया था?
(A) रोजर बैकन
(B) एल्फ्रेड नोबेल
(C) एल्बर्ट आइन्स्टीन
(D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(A) रोजर बैकन
जेट इंजन का अविष्कार किसने किया था?
(A) कार्ल बेंज
(B) माइकल फैराडे
(C) थॉमस सेबरी
(D) सर फ्रैंक व्हीट्टल
(D) सर फ्रैंक व्हीट्टल
सौर बैटरियों में प्रयुक्त पदार्थ में होता है?
(A) टिन
(B) सिलीकॉन
(C) थैलियम
(D) सीजियम
(B) सिलीकॉन
टीका का अविष्कार किसने किया था?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) जेम्स सिम्पसन
(C) क्रिस्टियन बर्नार्ड
(D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(A) एडवर्ड जेनर
स्फटिक निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?
(A) कांच का
(B) एल्यूमिना का
(C) चूना-पत्थर का
(D) सिलिका का
(D) सिलिका का
टेलीफोन का अविष्कार किसने किया था?
(A) एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
(B) जी. मार्कोनी
(C) थॉमस बेरो
(D) जे. एल. बेयर्ड
(A) एलेक्जेंडर ग्राहम बेल
पेनिसिलिन का अविष्कार किसने किया था?
(A) एडवर्ड जेनर
(B) जेम्स सिम्पसन
(C) क्रिस्टिअन बर्नार्ड
(D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(D) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
नासा के किससे संबंधित मिशन का नाम ‘जूनो’ है?
(A) मंगल
(B) शनि
(C) बृहस्पति
(D) इनमें से कोई नही
(C) बृहस्पति
अन्तरिक्ष एवं संबंधित विज्ञानों में अनुसंधान के लिए प्रमुख राष्ट्रीय केन्द्र जिसे भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला कहते है कहाँ स्थित है?
(A) देहरादून
(B) अहमदाबाद
(C) बंगलुरु
(D) पुणे
(B) अहमदाबाद
आलेख पाठ ध्वनि वीडियो तथा सजीवन के संयोजन में सूचना को कहा जाता है?
(A) बहु-फलकिका
(B) बहुक्रमादेश
(C) बहु-संसाधन
(D) बहु-मिडिया
(D) बहु-मिडिया
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments