
तरण ताल वास्तविक गहराई से कम गहरा दिखाई देता है इसका क्या कारण है ?
(A) प्रकीर्णन
(B) व्यतिकरण
(C) अपवर्तन
(D) प्रकाश
(C) अपवर्तन
बाह्य अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा ?
(A) काला
(B) लाल
(C) सफेद
(D) नीला
(A) काला
अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) सिलिंडरी लेंस
(D) द्विफोकसी लेंस
(C) सिलिंडरी लेंस
एक प्रिज्म से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है वह है ?
(A) हरा
(B) बैंगनी
(C) लाल
(D) नारंगी
(B) बैंगनी
वस्तुओं का आवेशन किसके स्थानान्तरण के फलस्वरूप होता है ?
(A) न्यूट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) पोजिट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
अतिचालक का लक्षण है ?
(A) उच्च पारगम्यता
(B) अनन्त पारगम्यता
(C) शून्य पारगम्यता
(D) निम्न पारगम्यता
(A) उच्च पारगम्यता
शुष्क सेल है ?
(A) प्राथमिक सेल
(B) द्वितीयक सेल
(C) तृतीयक सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) प्राथमिक सेल
तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया ?
(A) लॉर्ड लिस्टर
(B) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(C) ग्राहम बेल
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) बेंजामिन फ्रेंकलिन
विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है ?
(A) लोहा
(B) यूरेनियम
(C) ताँबा
(D) ये सभी
(B) यूरेनियम
विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ?
(A) डायनेमो
(B) विद्युत् मोटर
(C) ट्रान्सफॉर्मर
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) विद्युत् मोटर
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments