
किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
(A) संघनन
(B) हिमीकरण
(C) वाष्पीकरण
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) वाष्पीकरण
उष्मागतिकी के प्रथम नियम से संरक्षित होता है ?
(A) संवेग
(B) ऊर्जा
(C) ऊर्जा और संवेग दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) ऊर्जा
यदि किसी स्थान के तापमान में सहसा वृद्धि होती है तो आपेक्षिक आद्रता क्या होती है ?
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) घटती-बढ़ती रहती है
(B) घटती है
ध्वनि तरंगो की प्रकृति होती है ?
(A) अनुदैध्र्य
(B) अप्रगामी
(C) अनुप्रस्थ
(D) विद्युत् चुम्बकीय
(A) अनुदैध्र्य
ध्वनि की चाल अधिकतम होती है ?
(A) जल में
(B) वायु में
(C) निर्वात में
(D) इस्पात में
(D) इस्पात में
कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है ?
(A) ध्रुवण
(B) अपवर्तन
(C) विवर्तन
(D) परावर्तन
(A) ध्रुवण
ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं ?
(A) विवर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परावर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) परावर्तन
रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदहारण है ?
(A) अनुनाद
(B) अपवर्तन
(C) व्यतिकरण
(D) परावर्तन
(A) अनुनाद
डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है ?
(A) मुद्रा प्रचलन
(B) मनोविज्ञान
(C) ध्वनि
(D) जनसंख्या
(C) ध्वनि
कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकती ?
(A) ऊष्मा
(B) ध्वनि
(C) प्रकाश
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) ध्वनि
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments