
झारखण्ड की किस जनजाति में एक पत्नी विवाह प्रचलित हैं ?
(A) उरॉंव
(B) संथाल
(C) मुण्डा
(D) खरवार
(A) उरॉंव
झारखण्ड की किस जनजाति का प्रधान देवता सिंगबोंगा हैं ?
(A) खड़िया
(B) मुण्डा
(C) बेदिया
(D) बिरहोर
(B) मुण्डा
झारखण्ड में चुआर विद्रोह किस स्थान पर हुआ था ?
(A) मानभूम में
(B) बड़ाभूम में
(C) सिंहभूम में
(D) पंचेत में
(C) सिंहभूम में
झारखण्ड में कोल विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1800
(B) 1817
(C) 1818
(D) 1820
(D) 1820
पलामू का चेरो राज्य कब स्थापित किया गया था ?
(A) 1598 ई.
(B) 1490 ई.
(C) 1567 ई.
(D) 1572 ई.
(D) 1572 ई.
झारखण्ड में आदिवासी सभा का गठन कब हुआ था ?
(A) 1930
(B) 1938
(C) 1940
(D) 1934
(B) 1938
झारखण्ड में जवाहर दिवस कहा पर मनाया जाता हैं ?
(A) हजारीबाग
(B) रांची
(C) धनबाद
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) रांची
किस वर्ष मानसिंह बिहार का गवर्नर बनकर आया था ?
(A) 1610 ई. में
(B) 1587 ई. में
(C) 1589 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) 1589 ई. में
किस काल में झारखण्ड राज्य को कुकरा के नाम से जाना जाता हैं ?
(A) मौर्यकाल
(B) मुगलकाल
(C) ब्रिटिशकाल
(D) गुप्तकाल
(B) मुगलकाल
झारखण्ड के किस जिले में घना वनावरण वाला जिला हैं ?
(A) पलामू
(B) हजारीबाग
(C) चतरा
(D) गोड्डा
(C) चतरा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments