
झारखण्ड राज्य में झूमर गीत किस अवसर पर गाया जाता हैं ?
(A) विवाह के अवसर पर
(B) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
(C) संतानोत्पत्ति के अवसर पर
(D) पूजा के अवसर पर
(B) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
झारखण्ड में धुबिया किसको कहा जाता हैं ?
(A) चित्रकारी
(B) नृत्य
(C) विवाह
(D) गीत
(B) नृत्य
झारखण्ड में झंझाइन गीत किस अवसर पर गाया जाता हैं ?
(A) संतानोत्पत्ति के अवसर पर
(B) पूजा के अवसर पर
(C) विवाह के अवसर पर
(D) पर्व-त्यौहार के अवसर पर
(A) संतानोत्पत्ति के अवसर पर
झारखण्ड में ढाल विद्रोह कब शुरु हुआ था ?
(A) 1768 ई. में
(B) 1765 ई. में
(C) 1770 ई. में
(D) 1767 ई. में
(D) 1767 ई. में
झारखण्ड में किस जनजाति में श्राद्ध संस्कार को कमावत कहा जाता हैं ?
(A) बेदिया
(B) भूमिज
(C) चिकबड़ाईक
(D) बैगा
(B) भूमिज
झारखण्ड में किस जनजाति में संयुक्त परिवार को भाई बन्द कहा जाता हैं ?
(A) गोण्ड
(B) करमाली
(C) गोडाईत
(D) सबर
(A) गोण्ड
झारखण्ड राज्य में निजी वनों को कब नियंत्रण में लाया गया ?
(A) 1975 ई.
(B) 1985 ई.
(C) 1952 ई.
(D) 1967 ई.
(C) 1952 ई.
झारखण्ड में किस लोक नृत्य को जन्मोत्सव आदि अवसरों पर पुरुषों के द्वारा किया जाता हैं ?
(A) झरनी नृत्य
(B) पंवडिया नृत्य
(C) करमा नृत्य
(D) जोगीड़ा नृत्य
(B) पंवडिया नृत्य
झारखण्ड में किस जनजाति की संख्या सर्वाधिक हैं ?
(A) कोरबा
(B) उरॉंव
(C) मुण्डा
(D) संथाल
(D) संथाल
झारखण्ड में दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी हैं ?
(A) असूर
(B) उरॉंव
(C) मुण्डा
(D) खरवार
(B) उरॉंव
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments