
झारखण्ड राज्य की पूरब से पश्चिम की लम्बाई कितनी हैं ?
(A) 463 किमी.
(B) 564 किमी.
(C) 456 किमी.
(D) 546 किमी.
(A) 463 किमी.
झारखण्ड राज्य का उत्तर से दक्षिण विस्तार कितना हैं ?
(A) 370 किमी.
(B) 395 किमी.
(C) 380 किमी.
(D) 323 किमी.
(C) 380 किमी.
झारखण्ड का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हैं ?
(A) 3.12%
(B) 5.23%
(C) 2.42%
(D) 4.65%
(C) 2.42%
झारखण्ड राज्य का सर्वाधिक ठण्डा स्थान कहॉं हैं ?
(A) पारसनाथ में
(B) हजारीबाग में
(C) जमशेदपुर में
(D) नेतरहाट में
(D) नेतरहाट में
झारखण्ड राज्य का सबसे ऊंचा क्षेत्र हैं ?
(A) लोहरदगा
(B) नेतरहाट
(C) पलामू
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) नेतरहाट
झारखण्ड की कौन -सी नदी कीकट नाम से प्रसिद्ध हैं
(A) फल्गु
(B) कन्हर
(C) उत्तरी कोयल
(D) पुनपुन
(D) पुनपुन
निम्न में से कौनसी नदी झारखण्ड राज्य की हैं ?
(A) उत्तरी कोयल
(B) दामोदर नदी
(C) स्वर्णरेखा नदी
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
झारखण्ड में न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला हैं ?
(A) बोकारो
(B) धनबाद
(C) दुमका
(D) पाकुड
(D) पाकुड
झारखण्ड के किस जिले की सर्वाधिक महिला साक्षरता हैं ?
(A) रामगढ़
(B) जामताड़ा
(C) देवधर
(D) रांची
(D) रांची
किस जिले में न्यूनतम महिला साक्षरता हैं ?
(A) साहिबगंज
(B) दुमका
(C) पाकुड़
(D) गोड्डा
(C) पाकुड़
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments