
भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति है ?
(A) गोंड
(B) भील
(C) संथाल
(D) थारू
(A) गोंड
भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करते हैं ?
(A) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
(B) असम और गुजरात
(C) असम और राजस्थान
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
भारत की सर्वाधिक प्राचीन लिपि है ?
(A) सिन्धी
(B) खरोष्ठी
(C) ब्राह्मी
(D) प्राकृत
(C) ब्राह्मी
भारत में STD सेवा की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
(A) 1950 में
(B) 1954 में
(C) 1960 में
(D) 1972 में
(C) 1960 में
भारत एशिया के किस भाग का हिस्सा है ?
(A) पूर्वोत्तर एशिया
(B) उत्तरी एशिया
(C) मध्य एशिया
(D) दक्षिण एशिया
(D) दक्षिण एशिया
भारत का प्रथम निगमीकृत मुख्य बंदरगाह है ?
(A) न्हावाशेवा
(B) पारादीप
(C) एन्नौर
(D) दाहेज
(C) एन्नौर
भारत का सबसे गहरा तथा स्थलबद्ध सुरक्षित बंदरगाह कौन-सा है ?
(A) विशाखापतनम
(B) पारादीप
(C) मुम्बई
(D) कांडला
(A) विशाखापतनम
भारत में कितने जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जा चुके हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
(C) 4
विश्व की विशालतम सड़क प्रणालियों में भारत ला स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
(B) द्वितीय
भारत में कुल यात्री परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है ?
(A) 20%
(B) 45%
(C) 75%
(D) 80%
(D) 80%
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments