
भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्त्रोत है ?
(A) नाभिकीय ऊर्जा
(B) कोयला
(C) पेट्रोल
(D) जल विद्युत
(B) कोयला
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस मनाया जाता है ?
(A) 25 मार्च
(B) 28 फरवरी
(C) 22 दिसम्बर
(D) 5 जून
(B) 28 फरवरी
भारत के तट रेखा की लम्बाई है ?
(A) 1500 किमी.
(B) 6100 किमी
(C) 6590 किमी
(D) 6500 किमी
(B) 6100 किमी
भारत में समुद्री तट रेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 10
(B) 8
(C) 9
(D) 6
(C) 9
भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी नोक है ?
(A) कैलीमेयर प्वाइण्ट
(B) केप केमोरिन
(C) इन्दिरा प्वाइण्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) केप केमोरिन
भारत का सबसे दक्षिणी बिन्दु है ?
(A) केप केमोरिन
(B) कैलीमेयर प्वाइण्ट
(C) इन्दिरा प्वाइण्ट
(D) नॉरीमन प्वाइण्ट
(C) इन्दिरा प्वाइण्ट
भारत और चीन के बीच कौन-सी रेखा सीमा निर्धारण करने का कार्य करती है ?
(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) डूरण्ड रेखा
(C) मैकमोहन रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) मैकमोहन रेखा
भारत एवं पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा कहलाती है ?
(A) रेडक्लिफ रेखा
(B) डूरण्ड रेखा
(C) मैकमोहन रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) रेडक्लिफ रेखा
भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है ?
(A) पाकिस्तान
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) म्यान्मार
(C) बांग्लादेश
भारत का पूर्वी समुद्री तट किस नाम से जाना जाता है ?
(A) दीघा तट
(B) मालावार तट
(C) कोंकण तट
(D) कोरोमण्डल तट
(D) कोरोमण्डल तट
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments