
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सफेद पट्टी किस बात का संकेत है ?
(A) विकास और सत्य का
(B) साहस और विकास
(C) शांति और सत्य का
(D) अन्य
(C) शांति और सत्य का
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का हरा रंग क्या दर्शाता है ?
(A) विकास और सत्य का
(B) विकास और उर्वरता को
(C) शांति और सत्य का
(D) अन्य
(B) विकास और उर्वरता को
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के चक्र में कितनी तीलियां है ?
(A) 22
(B) 12
(C) 24
(D) 25
(C) 24
भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था ?
(A) 22 जुलाई 1947 को
(B) 28 जुलाई 1947 को
(C) 17 जुलाई 1947 को
(D) 22 जुलाई 1948 को
(A) 22 जुलाई 1947 को
भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ?
(A) तोता
(B) मोर
(C) हंस
(D) बुलबुल
(B) मोर
भारत का राष्ट्रीय पुष्प है ?
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) चमेली
(D) गेंदा
(A) कमल
भारत का राष्ट्रीय पेड़ है ?
(A) नीम
(B) चन्दन
(C) बरगद
(D) अशोक
(C) बरगद
भारत का राष्ट्र–गान है ?
(A) वंदे मातरम्
(B) जन गण मन
(C) सारे जहाँ से अच्छा
(D) (A) और (B)
(B) जन गण मन
भारत का राष्ट्रीय नदी है ?
(A) कोशी
(B) यमुना
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा
(D) गंगा
भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है ?
(A) मछली
(B) कछुआ
(C) डॉलफिन
(D) मगरमच्छ
(C) डॉलफिन
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments