
भारत के प्रथम सिक्ख प्रधानमंत्री ?
(A) डॉ॰ मनमोहन सिंह
(B) विश्वनाथ प्रताप सिंह
(C) चन्द्रशेखर सिंह
(D) अन्य
(A) डॉ॰ मनमोहन सिंह
नोबेल पुरस्कार प्राप्त प्रथम भारतीय महिला ?
(A) इंदिरा गाँधी
(B) मदर टेरेसा
(C) किरन बेदी
(D) सरोजिनी नायडू
(B) मदर टेरेसा
भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला ?
(A) श्रीमती पी.के.गेसिया
(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(C) श्रीमती बछेंद्री पाल
(D) सुश्री सुष्मिता सेन
(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी
प्रथम महिला चिकित्सक ?
(A) ममता बनर्जी
(B) प्रेमा माथुर
(C) कादम्बिनी गांगुली
(D) अन्य
(C) कादम्बिनी गांगुली
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में तीनों क्षैतिज पट्टियां किस अनुपात में रहते है ?
(A) 3:2:1
(B) 2:2:2
(C) 1:1:1
(D) अन्य
(C) 1:1:1
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का गहरा केसरिया रंग क्या दर्शाता है ?
(A) ताकत और साहस
(B) शांति और सत्य
(C) विकास और उर्वरता
(D) अन्य
(A) ताकत और साहस
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में सबसे ऊपर कौन सा रंग रहता है ?
(A) सफेद
(B) हरा रंग
(C) गहरा केसरिया रंग
(D) सफेद और हरा रंग
(C) गहरा केसरिया रंग
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में बीच में कौन सा रंग रहता है ?
(A) सफेद
(B) हरा रंग
(C) केसरिया रंग
(D) सफेद और हरा रंग
(A) सफेद
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में सबसे नीचे कौन सा रंग रहता है ?
(A) सफेद
(B) हरा रंग
(C) गहरा केसरिया रंग
(D) सफेद और हरा रंग
(B) हरा रंग
राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई-चौड़ाई का अनुपात कितना है ?
(A) 2:2
(B) 2:3
(C) 3:2
(D) 1:2
(C) 3:2
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments