
स्वराज पार्टी की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1919 में
(B) 1920 में
(C) 1923 में
(D) 1925 में
(C) 1923 में
कौन आजाद हिन्द फौज से संबंधित नहीं है ?
(A) गुरदयाल सिंह ढिल्लो
(B) आर. सी. दत्त
(C) शाहनवाज खां
(D) जनरल मोहन सिंह
(B) आर. सी. दत्त
गांधीजी ने किस कानून को काला कानून कहा था ?
(A) रॉलेट एक्ट
(B) कम्युनल अवार्ड
(C) हंटर आयोग
(D) माण्टेग्यू घोषणा
(A) रॉलेट एक्ट
कौन-सा भारतीय स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर-जनरल बना ?
(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) सरदार पटेल
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) सी. राजगोपालाचारी
गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे ?
(A) प्रथम गोलमेज सम्मेलन
(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
(C) तृतीय गोलमेज सम्मेलन
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
असहयोग आंदोलन शुरू करने के समय भारत के वायसराय कौन थे ?
(A) लार्ड हेस्टिंग्स
(B) लार्ड चेम्सफोर्ड
(C) लार्ड डलहौजी
(D) लार्ड कैनिंग
(B) लार्ड चेम्सफोर्ड
औद्योगिक क्रांति के फलस्वरूप समाज में कौन-सा वर्ग उत्पन्न हुआ ?
(A) बुद्धिजीवी वर्ग
(B) मध्यम वर्ग
(C) पूँजीपति वर्ग
(D) कृषक वर्ग
(C) पूँजीपति वर्ग
किस आविष्कार ने कपास उद्योग को बढ़ावा देने में मदद की ?
(A) फ्लाइंग शटल
(B) हस्तकरघा
(C) वाटरलूम
(D) पॉवर लूम
(A) फ्लाइंग शटल
राजा को मंदिर का धन जब्त कर लेना चाहिए - यह कथन किसका है ?
(A) सेल्यूकस
(B) कौटिल्य
(C) मैगस्थनिज
(D) भर्तृहरि
(B) कौटिल्य
जनरल डायर की हत्या किसने की थी ?
(A) भगत सिंह
(B) नाथूराम गोडसे
(C) चंद्रशेखर आजाद
(D) उधम सिंह
(D) उधम सिंह
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments