
गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में ऐसा व्यक्ति कौन था जो एक महान खगोलविज्ञानी और गणितज्ञ था ?
(A) बाणभट्ट
(B) वराहमिहिर
(C) आर्यभट्ट
(D) भानुगुप्त
(C) आर्यभट्ट
प्राचीनतम तमिल देवता मुरुगन किस वैदिक देवता के सदृश्य हैं ?
(A) विष्णु
(B) कार्तिकेय
(C) महेश
(D) ब्रह्या
(B) कार्तिकेय
गुप्त काल में उत्तर भारतीय व्यापार निम्नलिखित किस एक पत्तन से संचालित होता था ?
(A) भड़ौच
(B) कल्याण
(C) काम्ब्रे
(D) ताम्रलिप्ति
(D) ताम्रलिप्ति
गुप्त शासकों द्वारा जारी किए गए चाँदी के सिक्के कहलाते थे ?
(A) रूपक
(B) पण
(C) दीनार
(D) कार्षापण
(A) रूपक
निम्न में किस काल में स्त्रियों की पुरुषों से बराबरी थी ?
(A) गुप्त काल से
(B) चोल काल से
(C) मौर्य काल से
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) गुप्त काल से
नगरों का क्रमिक पतन किस काल की एक महत्त्वपूर्ण विशेषता थी ?
(A) प्रतिहार काल
(B) सातवाहन युग
(C) गुप्त काल
(D) राष्ट्रकूट
(C) गुप्त काल
किस वंश के शासकों ने मंदिरों एवं ब्राह्यणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था ?
(A) गुप्त वंश
(B) प्रतिहार
(C) राष्ट्रकूट
(D) पाल वंश
(A) गुप्त वंश
समुद्रगुप्त की सैनिक उपलब्धियों का वर्णन उसके किस अभिलेख में उपलब्ध है ?
(A) एरण के
(B) प्रयाग के
(C) नालंदा के
(D) गया के
(B) प्रयाग के
उत्तर-गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हुआ वह था ?
(A) तक्षशिला
(B) कांची
(C) वल्लभी
(D) नालंदा
(D) नालंदा
एरण अभिलेख का संबंध किस शासक से है ?
(A) ब्रह्यगुप्त
(B) भानुगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) भानुगुप्त
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments