
स्क्विरल फेज मोटर के रोटर में लेमीनेटेड कोर के मध्य छड़ लगायी जाती है ?
(A) यूरेका की
(B) नाइक्रोम की
(C) टंगस्टन की
(D) ताँबे की
(D) ताँबे की
एक शुद्ध ए. सी. परिपथ में पावर खपत ?
(A) रजिष्टिव परिपथ के बराबर होगी
(B) शून्य होगी
(C) कम होगी
(D) अधिकतम होगी
(B) शून्य होगी
एक डी. सी. जनरेटर में परिभ्रमण पर वोल्टता उत्पन्न नहीं होती। निम्नलिखित में से कौन सा कारण उत्तरदायी नहीं है ?
(A) क्षेत्र कनेक्शन का विपरीत होना
(B) निम्न गति
(C) अवशेष चुम्बकत्व समाप्त होना
(D) बुशों के ढीले सम्पर्क
(A) क्षेत्र कनेक्शन का विपरीत होना
वेन्ट प्लग में छिद्र बनाया जाता है बैटरी के कवर में ?
(A) बैटरी की सुरक्षा व गैस बाहर निकलने हेतु
(B) सुन्दरता के लिए
(C) गैस बाहर निकलने हेतु
(D) उपयुक्त सभी
(A) बैटरी की सुरक्षा व गैस बाहर निकलने हेतु
फ्यूल सैलों का प्रयोग कहाँ किया जाता है ?
(A) टरबाइन चलाने में
(B) परमाणु रिएक्टर में
(C) जैमिनी स्पेस क्राफ्ट में
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) जैमिनी स्पेस क्राफ्ट में
वायरिंग छत से दीवार पर किस दूरी पर लगायी जाती है ?
(A) 1 मीटर
(B) 1/2 मीटर
(C) 45 सेमी.
(D) मीटर 2
(C) 45 सेमी.
अधिक क्षमता के डी.सी. मोटर की शून्य भार पर हानियाँ ज्ञात करने हेतु सबसे प्रभावी विधि ?
(A) स्विनबर्न परीक्षण
(B) ब्लाॅक्ड रोटर परिक्षण
(C) होपकिन्सन परीक्षण
(D) वार्ड लियोनार्ड परिक्षण
(A) स्विनबर्न परीक्षण
फ्रिक्वेन्सी को नियन्त्रित किया जाता है ?
(A) आल्टनॆएटर को बन्द करके
(B) प्राइमूवर की स्पीड से
(C) एक्साइटर द्वारा
(D) उपयुक्त सभी
(D) उपयुक्त सभी
विकिरण द्वारा हीटिंग विधि किन कार्यों के लिए उपयुक्त है
(A) फैरस धातुओं को पिघलाना
(B) इलेक्ट्रिक केतली में द्रव पदार्थों का ऊमन
(C) धातुओं की एनीलिंग
(D) पेण्ट तथा वार्निश को सुखाना
(D) पेण्ट तथा वार्निश को सुखाना
एक प्लाईवुड बोर्ड को 100॰ तक गर्म करना है। इसके लिए उपयुक्त हीटिंग विधि होगी ?
(A) प्रतिरोधक हीटिंग
(B) आर्क हीटिंग
(C) इण्ड्क्शन हीटिंग
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) इण्ड्क्शन हीटिंग
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments