
लघु परिपथ वियोजक MCB नियंत्रक और सुरक्षा के लिए घरेलू और वाणिज्यिक अधिष्ठान में प्रयुक्त होता है वाणीज्यिक रूप से उपलब्ध एकल ध्रुव MCB के धारा निर्धारण का परिसर है ?
(A) 2 से 6 एम्पियर
(B) 6 से 32 एम्पियर
(C) 0.5 से 60 एम्पियर
(D) 1 से 62 एम्पियर
(B) 6 से 32 एम्पियर
माइका की परावैद्युत सामर्थ्य होती है ?
(A) (20-60) KV/MM
(B) (15-20) KV/MM
(C) (2-6) KV/MM
(D) (12-17) KV/MM
(A) (20-60) KV/MM
बैटरी को चार्ज करते हैं ?
(A) मैटल-रेक्टीफायर द्वारा
(B) मोटर-जनरेटर सैट द्वारा
(C) बैटरी चार्जर द्वारा
(D) उपयुक्त सभी
(D) उपयुक्त सभी
यदि बदलते हुए चुम्बकीय क्षेत्र में चालक को रखा जाए तो चालक में विद्युत वाहब बल उत्पन्न हो जाता है नियम कहलाता है ?
(A) हेलिक्स का नियम
(B) फैराडे का द्वितीय नियम
(C) फैराडे का प्रथम नियम
(D) फ्लेमिंह का नियम
(C) फैराडे का प्रथम नियम
बायें हाथ के नियम द्वारा ज्ञात करते हैं ?
(A) विद्युत क्षेत्र चुम्बकीय क्षेत्र तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
(B) स्वप्रेरण अन्योन्य प्रेरण तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
(C) धारा उत्पन्न चुम्बकत्व वाहक बल तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
(D) धारा चुम्बकीय क्षेत्र तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
(D) धारा चुम्बकीय क्षेत्र तथा चालक पर लगने वाले बल की दिशा
जब एक 3-फेज सिन्क्रोनस मोटर का स्विच आन किया जाता है तब एक घूर्णी चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है। इस क्षेत्र का फ्लक्स ?
(A) पावर फैक्टर के साथ परिवर्तित होता है
(B) लोड के साथ परिवर्तन होता है
(C) सभी भारों पर नियत होता है
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) सभी भारों पर नियत होता है
यदि 220V d.c. मोटर 50Hz ac सप्लाई पर आपरेटर की जाती है ?
(A) इसका पावर फैक्टर कम होगा
(B) इसकी दक्षता कम होगी
(C) मोटर में स्पार्किंग होगी
(D) उपयुक्त सभी
(D) उपयुक्त सभी
एक यूनिवर्सल मोटर के स्पीड/लोड अभिलक्षण किस मोटर के समान होता है ?
(A) a.c. मोटर
(B) d.c. शंट मोटर
(C) d.c. श्रेणी मोटर
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(C) d.c. श्रेणी मोटर
यदि हल्के लोड पर चलते हुए एक थ्री फेज इंडक्षन मोटर के तीन फेज में से एक असंयोजित कर दिया जाये तब मोटर ?
(A) कम स्पीड पर चलेगी
(B) उसी स्पीड पर चलती रहेगी
(C) चलना बन्द कर देगी
(D) उच्च स्पीड पर चलेगी
(B) उसी स्पीड पर चलती रहेगी
स्लिपरिंग थ्री फेज इंडक्शन मोटर की स्पीड किसके द्वारा कंट्रोल की जा सकती है ?
(A) रोटर वाइण्डिंग का प्रतिरोध बदलकर
(B) ध्रुवों की संख्या बदलकर
(C) सप्लाई फ्रीक्वैन्सी बदलकर
(D) उपयुक्त सभी
(D) उपयुक्त सभी
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments