
प्रभावती देवी किस क्षेत्र की स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थी ?
(A) पटना
(B) शाहाबाद
(C) भागलपुर
(D) चम्पारण
(D) चम्पारण
बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया ?
(A) अलीवर्दी खाँ
(B) मीर कासिम
(C) मीर जाफर
(D) सिराजुद्दौला
(B) मीर कासिम
निम्नलिखित में से किस भारतीय को रॉबर्ट क्लाइव ने बिहार का नायब दीवान नियुक्त किया था ?
(A) ओमी चंद
(B) मानिक चन्द
(C) शिताब राय
(D) राय दुर्लभ
(C) शिताब राय
गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ ?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड हार्डिंग
(C) लार्ड कार्नवालिस
(D) सर जॉन शोर
(C) लार्ड कार्नवालिस
पटना के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नेता थे ?
(A) पीर अली खान
(B) कुशल सिंह
(C) जुधार सिंह
(D) कुंवर सिंह
(A) पीर अली खान
1830 के दशक में पटना नगर केंद्र था ?
(A) वहाबी आंदोलन का
(B) संन्यासी विद्रोह का
(C) मुंडा विद्रोह का
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) वहाबी आंदोलन का
1866-86 के नील खेतिहरों के बिहार में हुए विद्रोह के क्षेत्र की पहचान करें ?
(A) मुजफ्फरपुर एवं छपरा
(B) चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर
(C) दरभंगा एवं चम्पारण
(D) मधुबनी एवं बेगूसराय
(B) चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर
इल्तुतमिश ने बिहार में अपना प्रथम सूबेदार नियुक्त किया था ?
(A) ऐवाज
(B) नासिरुद्दीन महमूद
(C) मलिक जानी
(D) अली मदीन
(C) मलिक जानी
अकबर ने बंगाल तथा बिहार को मुगल साम्राज्य में मिलाया ?
(A) 1590 में
(B) 1575 में
(C) 1576 में
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) 1576 में
किसने प्राचीन पाटलिपुत्र नगरी के स्थान पर पटना शहर बसाया ?
(A) शेरशाह ने
(B) जहांगीर ने
(C) बादशाह अकबर ने
(D) शाहजादा परवेज ने
(A) शेरशाह ने
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments