
बिहार केसरी से किसे सम्बोधित किया जाता है ?
(A) अनुग्रह नारायण सिंह को
(B) कर्पूरी ठाकुर को
(C) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को
(D) जयप्रकाश नारायण को
(C) डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को
किस देश की सीमा बिहार राज्य से जुड़ती है ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बंगलादेश
(D) चीन
(A) नेपाल
पुराना बिहार का कितना प्रतिशत जमीन लेकर झारखण्ड राज्य बना है ?
(A) 38.40%
(B) 45.85%
(C) 42.85%
(D) 51%
(B) 45.85%
बिहार का शोक निम्नलिखित में किसे कहा जाता है ?
(A) अजय को
(B) कोसी को
(C) सोन को
(D) बागमती को
(B) कोसी को
आम की वह प्रजाति जो केवल बिहार में ही उपजायी जाती है ?
(A) दशहरी
(B) जर्दालु
(C) लंगड़ा
(D) सफेदा
(D) सफेदा
बिहार में बहने वाली नदियों में किसका उद्गम अमरकंटक में है ?
(A) कोयल
(B) सोन
(C) पुनपुन
(D) इनमें से कोई नहीं
(B) सोन
सम्पूर्ण बिहार राज्य स्थित है ?
(A) मैदानी क्षेत्र में
(B) ताल क्षेत्र में
(C) पठारी क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) मैदानी क्षेत्र में
बिहार मे तेल शोधक कारखाना है ?
(A) पटना में
(B) आरा में
(C) बरौनी में
(D) बाढ़ में
(C) बरौनी में
बिहार की कौन-सी नदी पर बहुद्देश्यीय परियोजना का निर्माण कार्य किया जाता है ?
(A) गंगा
(B) पुनपुन
(C) फल्गु
(D) कोसी
(D) कोसी
किस फसल के उत्पादन में बिहार देश में अग्रणी है ?
(A) चावल
(B) गन्ना
(C) मखान
(D) बाँस
(C) मखान
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments