
बिहार में सबसे कम साक्षरता वाला जिला हैं ?
(A) गया
(B) पूर्णिया
(C) समस्तीपुर
(D) खगरिया
(B) पूर्णिया
बिहार में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला हैं ?
(A) किशनगंज
(B) मुजफ्फरपुर
(C) सहरसा
(D) मधुबनी
(A) किशनगंज
बिहार में सबसे कम वर्षा वाला जिला हैं ?
(A) अररिया
(B) औरंगाबाद
(C) भोजपुर
(D) बक्सर
(B) औरंगाबाद
बिहार में सबसे ठंडा वाला जिला हैं ?
(A) किशनगंज
(B) कैमूर
(C) गया
(D) मुजफ्फरपुर
(C) गया
बिहार में सबसे बड़ा नगर हैं ?
(A) भागलपुर
(B) दरभंगा
(C) मधुबनी
(D) पटना
(D) पटना
मूल रूप से बिहार शब्द का अर्थ है ?
(A) बौद्ध मठ
(B) देवदूतों की भूमि
(C) हरियाली का प्रदेश
(D) आर्य प्रदेश
(A) बौद्ध मठ
बिहार में नमक सत्याग्रह आरंभ हुआ ?
(A) 6 फरवरी 1921
(B) 6 फरवरी 1929
(C) 15 अप्रैल 1930
(D) 7 अप्रैल 1934
(C) 15 अप्रैल 1930
बिहार का पृथक प्रान्त के रूप में गठन की मांग प्रस्तुत की गई ?
(A) 1896 ई.
(B) 1906 ई.
(C) 1911 ई.
(D) 1936 ई.
(B) 1906 ई.
बिहार का मुगल साम्रज्य के प्रान्त के रूप में गठन हुआ ?
(A) 1504 ई.
(B) 1540 ई.
(C) 1580 ई.
(D) 1600 ई.
(C) 1580 ई.
बिहार विधान सभा में वर्तमान में कितने सदस्य हैं ?
(A) 240
(B) 243
(C) 245
(D) 246
(B) 243
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments