
देना बैंक का किस बैंक में विलय हुआ है ?
(A) बैंक ऑफ़ बड़ौदा
(B) इंडियन बैंक
(C) केनरा बैंक
(D) बैंक ऑफ़ इंडिया
(A) बैंक ऑफ़ बड़ौदा
आय (Revenue) के मामले में सबसे बड़ा निजी बैंक कौन सा है ?
(A) AXIS बैंक
(B) HDFC बैंक
(C) BOB बैंक
(D) ICICI बैंक
(B) HDFC बैंक
कुल संपत्ति के मामले में सबसे बड़ा सरकारी बैंक कौन सा है ?
(A) SBI
(B) PNB
(C) केनरा बैंक
(D) BOB
(A) SBI
निम्न में से किस बैंक की टैग लाइन One Family One Bank है ?
(A) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) इंडियन बैंक
(A) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
निम्नलिखित में से कौन भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है ?
(A) आरबीआई
(B) एसबीआई
(C) फेमा
(D) सेबी
(D) सेबी
नव मल्थूसियन सिद्धांत निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A) गरीबी
(B) रोजगार
(C) संसाधन की कमी
(D) आय
(C) संसाधन की कमी
भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1950
(B) 1995
(C) 1990
(D) 1975
(D) 1975
सहकारिया समिति का संबंध निम्नलिखित में से किससे था ?
(A) उद्योग उत्पादन में सुधार
(B) प्रत्यक्ष कर सुधार
(C) केंद्र राज्य संबंध
(D) रेलवे किराया सुधार
(C) केंद्र राज्य संबंध
कितने प्रतिशत से अधिक फटे हुये नोटों को बदलकर आप नए नोट ले सकते हैं ?
(A) 51
(B) 57
(C) 61
(D) 80
(A) 51
प्रथम बायोमेट्रिक एटीएम जारी करने वाला बैंक का क्या नाम है ?
(A) यूको बैंक
(B) स्टेट बैंक
(C) आईसीआईसीआई बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments