
कौन सा बैंक कर्मचारियों के बच्चों के लिए डे-केयर सुविधा शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बन गया है ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
(C) यूको बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
(B) बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा का चेयरमैन किन्हें बनाया गया है ?
(A) हसमुख अढिया
(B) राम शरण सिंह
(C) क्रिशन वेणुगोपाल
(D) वीरेंद्र अहलावत
(A) हसमुख अढिया
रिजर्व बैंक ने केवाईसी नियमों का पालन करने के लिए ई-वॉलेट कंपनियों को कितना समय और दिया है ?
(A) 1 महीना
(B) 6 महीने
(C) 3 महीने
(D) 9 महीने
(B) 6 महीने
केंद्र सरकार ने 12 बैंकों के रिकैपिटलाइजेशन के लिए कितने रुपए मंजूर किए है ?
(A) 38239 करोड़
(B) 58239 करोड़
(C) 48239 करोड़
(D) 28239 करोड़
(C) 48239 करोड़
पीएफ की जमा राशि पर ब्याज दर बढाकर कितनी कर दी गई है ?
(A) 8.55%
(B) 8.45%
(C) 8.75%
(D) 8.65%
(D) 8.65%
आरबीआई ने बैंकिंग नियमों के उल्लंघन को लेकर कितने बैंको पर 5 करोड़ का जुर्माना लगाया है ?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
(B) 4
किस बैंक ने अपने कर्मचारियों को हफ्ते में एक दिन समय पर घर जाने की छूट देने की नई पहल शुरू की है ?
(A) एसबीआई
(B) आईडीबीआई
(C) इलाहबाद बैंक
(D) आईसीआईसीआई
(A) एसबीआई
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों के लिए कॉलेटरल फ्री लोन की लिमिट बढ़ाकर कितनी की है ?
(A) 1.30 लाख रुपए
(B) 1.00 लाख रुपए
(C) 1.90 लाख रुपए
(D) 1.60 लाख रुपए
(D) 1.60 लाख रुपए
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कितनी फीसदी की कमी की है ?
(A) 0.25 फीसदी
(B) 0.15 फीसदी
(C) 0.50 फीसदी
(D) 0.45 फीसदी
(A) 0.25 फीसदी
एक अप्रैल 2019 से देना बैंक और विजया बैंक का विलय किस बैंक में हो जाएगा ?
(A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(B) इलाहबाद बैंक
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
(D) पंजाब नेशनल बैंक
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments