
बच्चों की शैली या कार्य की विधि को दीखने के लिए अभीष्ट कार्यों को कहते है ?
(A) प्रोजेक्ट
(B) पोर्टफोलियो
(C) श्रेणी पैमाना
(D) जाँच सूची
(B) पोर्टफोलियो
सर्वाधिक ऊर्जा उत्पादक आहार है ?
(A) अनाज
(B) फल
(C) सब्जियों
(D) दालें
(A) अनाज
पेयजल का मुख्य साधन है ?
(A) नदियां
(B) कुआं
(C) तालाब
(D) इनमें सभी
(D) इनमें सभी
निम्न में से कौन-सा घटक बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए महत्वपूर्ण है ?
(A) स्वस्थ विद्यालय पर्यावरण
(B) शारीरिक शिक्षा
(C) चिकित्सा देखभाल
(D) इनमें सभी
(D) इनमें सभी
किस प्रकार का स्वास्थ्य जीवन में देखभाल एवं साझेदारी के संबंधों को आवृत करता है ?
(A) आध्यात्मिक स्वास्थ्य
(B) शारीरिक स्वास्थ्य
(C) सामाजिक स्वास्थ्य
(D) मानसिक स्वास्थ्य
(B) शारीरिक स्वास्थ्य
कारक जिसका प्रभाव नहीं पड़ता कि लोग स्वस्थ या अस्वस्थ है ?
(A) मातृ भाषा
(B) शिक्षा और साक्षरता
(C) भौतिक पर्यावरण
(D) आय और सामाजिक स्थिति
(A) मातृ भाषा
व्यापक विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम का विचार कब आया ?
(A) 1930 ई. में
(B) 1950 ई. में
(C) 1940 ई. में
(D) 1960 ई. में
(C) 1940 ई. में
पर्यावरण का अंग है ?
(A) घर
(B) मेला
(C) मैदान
(D) इनमें सभी
(D) इनमें सभी
मौलिक जरूरतों के अंतगर्त आता है ?
(A) भोजन
(B) आवास
(C) धर्मप्रचार
(D) A एवं B दोनों
(D) A एवं B दोनों
निष्क्रिय प्रतिरक्षा को प्राप्त किया जा सकता है निवेशित करके ?
(A) एंटीबॉडीज
(B) एंटीजेन
(C) टीका
(D) प्रतिजैविक
(A) एंटीबॉडीज
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments