
भारत में प्रचलित तंत्री वाद्ययंत्रों को स्थूल रूप से कितने भागों में विभाजित किया गया है ?
(A) चार
(B) तीन
(C) पांच
(D) छः
(A) चार
चले धान काटे धनिया जल्दी चलना यह कहाँ का प्रथा गीत है ?
(A) बिहार का
(B) गुजरात का
(C) झारखण्ड का
(D) राजस्थान का
(A) बिहार का
सृजनात्मक कला के रूप में समाहित किया गया है ?
(A) नाटक को
(B) नृत्य का
(C) संगीत को
(D) उपयुक्त सभी
(D) उपयुक्त सभी
दृश्यकला के मौखिक सिद्धांत है ?
(A) परिदृश्य
(B) सामंजस्य
(C) संतुलन
(D) इनमें सभी
(D) इनमें सभी
मानव ने सबसे पहले किसका प्रयोग आरंभ किया था ?
(A) सोना
(B) निकिल
(C) लोहा
(D) पत्थर
(D) पत्थर
पेन्सिल बनता है ?
(A) फास्फोरस का
(B) सिलकॉन का
(C) ग्रेफाइट का
(D) हीरा का
(C) ग्रेफाइट का
पेस्टल माध्यम का सर्वप्रथम उल्लेख किसने किया ?
(A) जीन पियाजे
(B) लियानार्डो-दा-विंसी
(C) क्रो एवं क्रो
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
(B) लियानार्डो-दा-विंसी
अन्वेषण का मूलाधार है ?
(A) सुनना
(B) अनुकरण
(C) आत्मसात
(D) इनमें से सभी
(D) इनमें से सभी
स्वास्थ्य को प्रवित करने वाले कारक है ?
(A) शिक्षा एवं साक्षरता
(B) भौतिक पर्यावरण
(C) आमदनी और सामाजिक स्थिति
(D) इनमें सभी
(D) इनमें सभी
प्रोजेक्ट विधि प्रस्तुत किया जाता है ?
(A) इकाई के मध्य में
(B) इकाई के आरंभ में
(C) इकाई के अंत में
(D) इनमें से कोई नहीं
(C) इकाई के अंत में
पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें
0 Comments