B. Ed. Entrance Exam GK Quiz - 51


एक अच्छा शिक्षक ?
  
    (A) कमजोर छात्रों पर और अधिक ध्यान देंगे
    (B) अपनी आँखे वर्गखंड के सभी छात्रों पर रखेंगे
    (C) आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मदद करेंगे
    (D) गरीब छात्रों की मदद के लिए पैसे देंगे

(B) अपनी आँखे वर्गखंड के सभी छात्रों पर रखेंगे

आप एक कमजोर छात्र को कैसे पढ़ाएंगे ?
  
    (A) उन्हें कहना चाहिए कि उसको कठिन परिश्रम करके सफल होना चाहिए
    (B) उन्हें हर दिन हर एक नई किताब देकर
    (C) उन्हें बुद्धिमान छात्र के साथ पढ़ाना चाहिए
    (D) उन्हें अलग से समय देकर पढ़ाना चाहिए

(D) उन्हें अलग से समय देकर पढ़ाना चाहिए

छात्रों के शिक्षण में नैतिक शिक्षण का क्या महत्व है ?
  
    (A) चरित्र के विकास के लिए नैतिक शिक्षण जरूरी है
    (B) इस माहौल के लिए नैतिक शिक्षण अनिवार्य है
    (C) नैतिक शिक्षण छात्रों को प्रोत्साहित करते हैं
    (D) नैतिक शिक्षण एक आदमी को महान आदमी बना सकता है

(A) चरित्र के विकास के लिए नैतिक शिक्षण जरूरी है

छात्रों के शैक्षिक-भ्रमण के लिए ले जाते हैं इसलिए कि ?
  

    (A) अध्ययन बोझ के रूप में नहीं समझा जाये
    (B) छात्र आंनद ले सकते है
    (C) छात्र इससे ज्ञान प्राप्त कर सकते है
    (D) छात्रों के माता-पिता को संतुष्ट किया जाता है

(C) छात्र इससे ज्ञान प्राप्त कर सकते है

निम्नलिखित में से कौन-सा घाटे की वित्त व्यवस्था का एक लक्षण है ?
  
    (A) सरकार भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेती है
    (B) सरकार आय की दरें बढाती है
    (C) सरकार विश्व बैंक जैसी बाहरी एजेंसियों से धन उधार लेती है
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(A) सरकार भारतीय रिजर्व बैंक से धन उधार लेती है

राज्यपाल का शासन अवधि कितने समय का होता है ?
  
    (A) तीन वर्ष
    (B) छः वर्ष
    (C) चार वर्ष
    (D) पांच वर्ष

(D) पांच वर्ष

विश्व का सबसे बड़ा मरुस्थल सहारा कहाँ स्थित है ?
  
    (A) ऑस्ट्रेलिया
    (B) एशिया
    (C) अफ्रीका
    (D) दक्षिण अमेरिका

(C) अफ्रीका

गोबर गैस का मुख्य रूप से कौन-सा घटक है ?
  
    (A) ऑक्सीजन
    (B) क्लोरीन
    (C) इथेन
    (D) मीथेन

(D) मीथेन

निम्न में सभी पौधे से उत्पन्न होने वाले उत्पाद हैं सिर्फ एक को छोड़कर ?
  
    (A) क्रॉक
    (B) सिल्क
    (C) लिनेन
    (D) हेम्प

(B) सिल्क

निम्नलिखित में से कौन एक संयोजी ऊतक नहीं है ?
  
    (A) संहत अस्थि
    (B) वसामय उत्तक
    (C) एरिओलार उत्तक
    (D) हृदय मांसपेशी

(B) वसामय उत्तक


पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर शेयर जरुर करें 

Post a Comment

0 Comments